Expert Stocks: कमाई वाले शेयर्स में मिलेगा तगड़ा रिटर्न! एक्सपर्ट की सलाह से इन स्टॉक्स में लगाएं पैसा- जानिए TGT
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में दांव लगाकर अपने पोर्टफोलियो को सेट करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए खबर फायदेमंद है. आप एक्सपर्ट की सलाह से इन स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं.
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. एक्सपर्ट की सलाह से आप शेयर मार्केट में दांव लगाकर तगड़ा मुनाफा पा सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आज एक्सपर्ट आपके लिए 3 दमदार शेयर्स लेकर आए हैं, जहां पैसा लगातर तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
संजीव भसीन ने अपडेट देते हुए बताया कि, ' डोमेस्टिंट एक्विटी मार्केट 10:15 बजे खुल चुका है. ऐसे में 30-share BSE Sensex 797.73 प्वाइंट्स पर ट्रेड कर रहा था, जो 1.37% से 57,301.19 लोवर प्वाइंट पर है. इसके साथ ही NSE Nifty 260.80 प्वाइंट्स पर जा गिरा है, जो कि 1.51% से 17,066.55 प्वाइंट्स तक है. इन पिक्स पर एक्सपर्ट ने निवेशकों को बने रहने की सलाह दी है. '
इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा
आज एक्सपर्ट 3 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. सबेस पहले उन्होंने Gujarat Pipavav Port (cash) बताया है. दूसरा पिक उन्होंने Tata Power Fut बताया है, जिस पर निवेशक दांव लगातर अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है. वहीं तीसरा पिक उन्होंने Interglobe बताया है, जिस पर दांव लगाया जा सकता है.
Gujarat Pipavav Port (cash)
Buy Price: Rs 85 - Rs 86
Target Price: Rs 110
Tata Power Fut
Buy Price: Rs 217
Target: Rs 235
Stop Loss: Rs 209
Interglobe Fut
Buy Price: Rs 1,820
Target Price: Rs 2,100
Stop Loss: Rs 1,780