Expert Stocks: ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में भारतीय बाजार की दमदार शुरुआत हुई. बाजार में चौतरफा खरीदारी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा गया. वहीं निफ्टी 17400 के पार खुला. ऐसे में अगर आप पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं, तो आप इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के संजीव भसीन ने 2 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में आप पैसा लगाकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि, DLF, Vedanta और L&T ने आुटपरफॉर्म किया है. ऐसे में एक्सपर्ट ने Vedanta और DLF दोनों पिक्स पर बने रहने की सलाह दी है. क्योंकि ये हाई पर हैं. एक्सपर्ट संजीव भसीन ने बताया कि Bharat Forge उनकी टॉप पिक है, जो उन्हें 1000 रुपए का भाव देता है. 10 साल में कंपनी का ऐसा भाव अभी तक नहीं देखा गया है. ऐसे में निवेशक एक्सपर्ट की सलाह से इन पिक्स पर दांव लगा सकते हैं. 

इस स्टॉक्स पर लगाएं दांव

एक्सपर्ट ने सबसे पहला पिक Zee Entertainment Future चुना है. इस पिक में आप बेझिझक पैसा लगा सकते हैं, क्योंकि आने वाले समय में ये हाई रिटर्न देगा. दूसरा पिक उन्होंने Shriram Transport Future बताया है, जिसमें आप दांव लगा सकते हैं, क्योंकि ये आपके बढ़िया रिजल्ट देगा.

Zee Entertainment Future

Price     277.10

Target    288/290

Stop Loss  267

Shriram Transport Future

Price     1206.20

Target    1240

Stop Loss 1180