Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से आप इन पिक्स में दांव लगा सकते हैं. यहां हम आपके लिए 3 ऐसे दमदार शेयर्स लेकर आए हैं, जहां पैसे लगाकर तगड़ी कमाई का मौका मिल सकता है. (High Return Stocks) बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.

इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव भसीन ने अपडेट देते हुए बताया कि,'मार्केट में उतार चढ़ाव रहेगा.ऐसे में स्टॉक्स में स्पेसिफिक रहें. वहीं उन्होंने बताया कि कंजप्शन, ऑटो आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में एक्सपर्ट ने निवेशकों को टॉप स्टॉक्स पर बने रहने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि Cipla आज का भी टॉपगेनर है. इसके अलावा वो Tata power, Tata Motor पिक्स पर बुलिश हैं, जो आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.

इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा

एक्सपर्ट ने आज अपना पहला पिक UltraTech Cement Sterling चुना है. उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे इस स्टॉक को खरीद सकते हैं. दूसरा पिक उन्होंने Interglobe Aviation बताया है, जो कि उनके मुताबिक बेस्ट गेनर हो सकता है. वहीं तीसरा पिक उन्होंने Sterling & Wilson बताया है. इन पिक्स में आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.  

UltraTech Cement Sterling

price         6185.00

Target       6540/6570

Stop Loss 6000

InterGlobe Aviation

price         1847.10

Target       2000/2050

Stop Loss 1800

Sterling & Wilson

price       331

Target     500 

Stop Loss ___