Expert Stocks: अगर आप एक इन्वेस्टर हैं और शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो आप सही जगह है. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). इन स्टॉक्स की खरीदारी कर आप अपने पोर्टफोलियों को बेहतरीन बना सकते हैं. आप एक्सपर्ट की सलाह से बताए गए शेयर मार्केट के इन 3 स्टॉक्स को अपने  पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. इससे हाई रिटर्न की भी उम्मीद है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स  में दी दांव की सलाह.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. मेटल, बैंक और IT शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया. वहीं निफ्टी 17000 के करीब ट्रेड कर रहा है.

इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म

संजीव भसीन ने बताया कि,'Ashok leyland, Ultratech cement, PNB, Apollo tyres, canfin homes इन सभी स्टॉक्स ने आउटपरफॉर्म किया है. ऐसे में एक्सपर्ट ने इन पिक्स पर बने रहने की सलाह दी है.'

इस स्टॉक्स पर लगाएं दांव

एक्सपर्ट ने आज तीन पिक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है. सबसे पहले उन्होंने DLF स्टॉक बताया है, जहां Real State अच्छा परफॉर्म कर रही है, तो महीने के अंत तक इसके अच्छे भाव देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही दूसरा पिक उन्होंने Federal Bank बताया है, जिसके ग्रॉस नंबर और डिपॉजिट सबसे ज्यादा हाईएस्ट हैं. इसके NET मार्जिन बेस्ट होने वाले हैं क्योंकि इसके राइट बैक्स और पोर्टफोलियो की एनालिसेस शानदार होने वाली है. वहीं तीसरा पिक उनका पसंदीदा पिक GMR है, जिसमें दांव लगाने की सही समय है. 

DLF

Price     357.35

Target    375

Stop Loss 348

Federal Bank

Price     120.90

Target    127

Stop Loss 116

GMR

Price     35.40

Target    37.50/38

Stop Loss 34.25