Expert Stocks: निवेशकों के लिए कमाई का अच्छा मौका है. अगर आप भी स्टॉक की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आप एक्सपर्ट की सलाह से अपने पोर्टफोलियो में इन 3 स्टॉक्स को शामिल कर दमदार रिटर्न पा सकते हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स  में दी दांव की सलाह. 

इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव भसीन ने बताया कि,'मार्केट वोलेटिलिटी किसी के भी हाथ में नहीं है. लेकिन अच्छे स्टॉक्स की खरीदारी के लिए यही समय अच्छा है. आज उन्होंने बताया कि ग्लोबल मार्कट से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है. वहीं Fed's credibility दांव पर है. उन्होंने कहा कि मार्केट 2 अक्टूबर से उछाल मारेगा. आज अपडेट देते हुए उन्होंने Can Fin Homes पर बने रहने की सलाह दी है.

इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा

संजीव भसीन ने आज जी बिजनेस पर कुछ दमदार पिक्स को चुना है. 

Ashok Leyland Futures

मार्केट एक्सपर्ट ने सबसे पहले Ashok Leyland Futures में दी दांव की सलाह.

Buy Price: Rs 150

Stop Loss: Rs 147

Target: Rs 170

Tata Motors Futures

दूसरा पिक एनालिस्ट ने Tata Motors Futures सुना है, जिस पर उन्होंने बने रहने की सलाह दी है.

Buy Price: Rs 400

Stop Loss: Rs 391

Target: Rs 412

Can Fin Homes 

एक्सपर्ट Bhasin ने दोबारा Can Fin Homes में दी दांव की सलाह. उन्होंने बताया कि स्टॉक प्राइज साल के अंत तक 700-720 के बीच पहुंच सकता है.