Expert Stocks: इन्वेस्टर्स के लिए कमाई का शानदार मौका! जानिए किन 4 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट ने दी दांव लगाने की सलाह
Expert Stocks: अगर आप अपने पोर्टफोलियो को मेनटेन करना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट की तरफ से बताए गए इन 4 पिक्स में आप पैसा लगा सकते हैं. जहां अच्छे रिटर्न का दावा किया गया है.
Expert Stocks: हफ्ते के तीसरे कारोबारी सेशन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले हैं. (Share Market Update) बाजारों में फ्लैट शुरुआत होते हुए दिखाई दी है. इस बीच अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने के प्लानिंग में हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट की सलाह से आप दिए गए पिक्स पर दांव लगा सकते हैं. यहां पैसा लगाकर आप अच्छे मुनाफे के साथ-साथ अपने पोर्टफोलियो को भी सेट कर सकते हैं. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आज 4 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. आइए जानते हैं कौन-सा स्टॉक कितना देगा रिटर्न.
इन पिक्स पर मिलेग तगड़ा रिटर्न
संजीव भसीने बताया कि, 'क्रूड में इस समय काफी फॉल देखने को मिला है. उन्होंने ऐसे में उन शेयर्स को लेने की सलाह दी है, जो इसके लिए सबसे ज्यादा बेनिफिशियरी हैं. बीते दिन उन्होंने Godrej Consumer में दांव लगाने की सलाह दी था, जो की Palm oil पर डिपेंडेंट हैं, अगर Palm Oil में गिरावट आती है, तो Godrej Cons के लिए ये काफी अच्छा है. ऐसे में आप इसमें दांव लगाएंगे तो अच्छा मुनाफा होगा.'
साथ ही उन्होंने Hindutan Aero पिक्स दिए, जो उनकी पसंद बना हुआ है. उन्होंने बताया कि डिफेंस में सबसे बड़ा गेम जो हो रहा है, वो है ड्रोन, बीते दिन जनरल एरोनॉटिक्स में अडानी एंटरप्राइजेज ने 56% Stakes लिए हैं.
उन्होंने बताया Adani Enterprises कई सारे बिजनेस में शामिल हैं, जिसमें डिफेंस, स्पोर्ट्स, रोड्स और एयरपोर्ट. वहीं ड्रोन का बिजनेस काफी बड़ा है, तो आप इसमें बिना फिक्र किए पैसा लगा सकते हैं.संजीव भसीन ने Apollo Tyre के स्टॉक्स में भी पैसा लगाने की सलाह दी है.
इसके अलावा उन्होंने आज के फ्रेश स्टॉक्स बताए, जो आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. सबसे पहले उन्होंने गैस अथॉरिटी (Gail) की बात की, जिसके नंबर्स काफी अच्छे हैं. वहीं गैस के दाम घट गए हैं, तो ऐसे में इन्वेस्टर्स इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
Adani ENT
Price 2174.45
Target 2300
Stop Loss 2135
Gail
Price 149.50
Target 155/158
Stop Loss 142
Apollo Tyres
Price 220.95
Target 230
Stop Loss 215
Godrej Cons
Price 771.65
Target 850
Stop Loss 750