Expert Stocks: हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन में बाजार भारी गिरावट के साथ खुले हैं. ग्लोबल बाजारों से भारी गिरावट के साथ संकेत मिले थे लेकिन उस लिहाज से भारतीय शेयर बाजार उतनी मात्रा में नहीं टूटे. इस बीच अगर आप शेयर बाजार (Share Market Update) प्लान कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आज 3 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. आपके पास पोर्टफोलियों को सेट करने का ये शानदार मौका है. आइए जानते हैं कौन-सा स्टॉक कितना देगा रिटर्न.

इन स्टॉक्स में मिलेगी तगड़ा रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) ने बताया कि बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में आपको अच्छा फायदा, जिसमें आप 33,500 की कॉल रख सकते हैं. ऐसे में निवेशकों को गुरुवार को बैंकों में निवेश से तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. इसके अलावा उन्होंने बीते दिन भी SBI Card में निवेश की सलाह दी थी और आज भी वो उसी पर बुलिश हैं.

इन 'हसीन' स्टॉक्स पर बुलिश हैं Sanjiv Bhasin

उन्होंने कहा कि खरीदने के लिए SBI Card स्टॉक बेस्ट है, जिस पर आप निवेश कर हाई रिटर्न पा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने टाटा मोटर्स (Tara Motors)  में भी निवेश की सलाह दी थी, जो कि बेहतर रिटर्न की उम्मीद देता है. इसमें Nexon और यूरोप बिजनेस काफी अच्छा कर रहे हैं. तीसरा Tata Consumers है, जिस पर एक्सपर्ट संजीव भसीन बुलिश हुए हैं. वहीं आज भी उन्होंने Aarti Industries में पैसा इन्वेस्ट करने को कहा, जो 765 के टार्गेट के साथ हफ्ते के एंड तक हिट हो सकता है.

Tata Motors Fut

Price      403.95  

Target     430  

Stop Loss  394

SBI Cards Fut

Price      741.95  

Target     765  

Stop Loss  718  

Tata Consumer Fut

Price      744.20  

Target     775

Stop Loss  720

Aarti Index 

Price      697.45

Target     750/755

Stop Loss  675