Expert Stocks: पैसा लगाओ- पैसा बनाओ, एक्सपर्ट के इन स्टॉक्स से चमक जाएगा आपका पोर्टफोलियो- यहां करें खरीदारी
Expert Stocks: आज IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन 2 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं, जहां निवेशक दांव लगाकर मुनाफा पा सकते हैं. नीचे जानिए कौन-सा पिक है आपके लिए बेहतर.
Expert Stocks: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) मजबूती के साथ खुले हैं. (Share Market Update) इस बीच शेयर मार्केट में दांव लगाने वाले इन्वेस्टर्स के लिए मार्केट एक्टपर्ट बेहतरीन स्टॉक्स लेकर आए हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में दांव लगाना चाहते हैं, तो आप कुछ स्टॉक्स में पैसा लगाकर पैसा बना सकते हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. मार्केट एक्सपर्ट के सुझाव के साथ आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इन पिक्स पर आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-से हैं वो पिक्स.
संजीव भसीन ने बताया कि, 'Vedanta, Bosch, Gujarat Gas, L&T, इन सभी स्टॉक्स ने आउटपरफॉर्म किया है. ऐसे में इन्वेस्टर्स के पास अभी भी इन स्टॉक्स को खरीदने का मौका है.' आज संजीव भसीन 2 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं, जहां निवेशक दांव लगाकर मुनाफा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-सा पिक कितना दे सकता है रिटर्न.
संजीव भसीन ने सबसे पहले अपना फेवरेट स्टॉक बताया GMR, जहां Aerocity दमदार परफॉर्म कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने टॉप पिक के तौर पर L&T पेश किया है. उन्होंने कहा इसके शेयर में आने वाले समय में Digital technology की वजह से ग्रोथ देखने को मिलने वाली है. इन स्टॉक्स पर एक्सपर्ट बुलिश हुए हैं. ऐसे में आपको डिविडेंट भी मिलेगा.
आज का नया पिक Sanjiv Bhasin ने HDFC AMC July Future बताया है. एक्सपर्ट के मुताबिक, ये बेस्ट परफॉर्मर AMC है, जिसके रिटर्न भी काफी अच्छे हैं. ऐसे में आप इसमें दांव लगाकर बढ़िया मुनाफा पा सकते हैं.
HDFC AMC July Future
Price 1794.00
Target 1830
Stop Loss 1740
L&T Tech July Future
Price 3089.95
Target 3200
Stop Loss 3030
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें