Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). इन पिक्स में दांव लगाकर आप अपने पोर्टफोलियों को सेट कर सकते हैं. आज एक्सपर्ट 2 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं, जिन पर निवेशक पैसा लगाकर पैसा बना सकते हैं. आइए जानते हैं किन स्टॉक्स में दी एक्सपर्ट में दांव लगाने की सलाह. 

इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव भसीन ने अपडेट देते हुए बताया कि, ' IEX, idea, IOC पिक्स ने आउटपरफॉर्म किया है. इन पर एक्सपर्ट ने निवेशकों से बने रहने की सलाह दी है.'

इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा

सबसे पहले एक्सपर्ट ने फ्रेश पिक्स में Escorts Kubota Fut बताया है, एक्सपर्ट ने कहा कि ये सबसे बड़ा शेयर सभी के पास होना चाहिए. ये स्टॉक आगे चलकर आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है. वहीं दूसरा पिक उन्होंने Syngene International Fut बताया है, जहां आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. 

Escorts Kubota Fut

Buy Price:      1975-1980

Price Target: 2100 (Minimum)

Stop Loss:     1930

Syngene International Fut

Buy Price:        574

Price Target: 600

Stop Loss:        563