Expert Stocks: मुनाफे वाले स्टॉक्स पर रखें पैनी नजर, इन 2 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट बुलिश- जानिए कितना मिलेगा रिटर्न
एक्सपर्ट आपके लिए 3 ऐसे दमदार शेयर्स लेकर आए हैं, जहां आप पैसा लगाकर तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं. (High Return Stocks) नीचे जानिए किन 3 स्टॉक्स में पैसा लगाकर पैसा कमाया जा सकता है
Expert Stocks: पैसे से पैसा बनाना कौन नहीं चाहते है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. आप शेयर मार्केट में दांव लगाकर भी पैसा कमा सकते हैं. एक्सपर्ट की सलाह से आप कुछ स्टॉक्स में पैसा लगा सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). एक्सपर्ट आपके लिए 3 ऐसे दमदार शेयर्स लेकर आए हैं, जहां आप पैसा लगाकर तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
संजीव भसीन ने बताया कि मिडकैप (Midcap) काफी तेजी से उछाल पर है. उन्होंने अपडेट देते हुए बताया कि 'Apollo Hospital टॉप गेनर है, इसके अलावा DLF, Ashok Leyland, HAL, BEL सभी ने आउटपरफॉर्म किया है. एक्सपर्ट ने इस स्टॉक्स पर बने रहने की सलाह दी है. '
इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा
सबसे पहले एक्सपर्ट ने फ्रेश पिक्स में Samvardhana Motherson बताया है, इस पर दांव लगाने का अच्छा मौका है. वहीं दूसरा पिक उन्होंने Info Edge बताया है. उन्होंने बताया कि, नौकरी पर दांव लगाते हैं, तो अच्छा मुनाफा मिलेगा. सेल में उन्होंने Axis Bank बताया है, जिसमें 750 रुपए में बेच सकते हैं.
Samvardhana Motherson
Buy Price: 127.10
Price Target: 132
Stop Loss: 122
Info Edge
Buy Price: 4295.60
Price Target: 4450
Stop Loss: 4200
Axis Bank
Sell
Buy Price: 746.85
Price Target: 730
Stop Loss: 765