Expert Stocks: इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करना चाहते हैं और कन्फ्यूजन है, तो आप एक्सपर्ट की सलाह इन पिक्स पर शेयर मार्केट में दांव लगा सकते हैं. यहां हम आपके लिए 3 ऐसे दमदार शेयर्स लेकर आए हैं, जहां पैसे लगाकर तगड़ी कमाई का मौका मिल सकता है. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. वहीं उन्होंने दावा किया है कि अगले गणेश चतुर्थी पर निफ्टी 21,000 तक पहुंच जाएगा. (Share Market Update) आप एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए इन 3 शेयरों में पैसा लगाकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं.(High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.

इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव भसीन ने अपडेट देते हुए बताया कि, 'Vedanta, Godrej Prop, Ultra tech के शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है. इसके अलावा कल का स्टॉक Escorts Kubota Fut ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है. वहीं GMR, IndusInd Bank, HDFC Bank ने भी आउटपरफॉर्म किया है. इस पर एक्सपर्ट ने निवेशकों को बने रहने को कहा है.'

इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा

सबसे पहले एक्सपर्ट ने फ्रेश पिक्स में Bandhan Bank बताया है. उन्होंने बताया Bandhan Bank, SAIL और Bosch में दांव लगाने की सलाह दी है. 

Bandhan Bank

Buy Price: Rs 279.25

Price Target: Rs 295

Stop Loss: Rs 273

SAIL Fut

Buy Price: Rs 80.70

Price Target: Rs 85

Stop Loss: Rs 78

Bosch Fut

Buy Price: Rs 17347.50

Price Target: Rs 18200

Stop Loss: Rs 16900