Expert Stocks: इन्वेस्टमेंट के लिए इन्वेस्टर्स के पास खास मौका है. अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. शेयर मार्केट में आप दांव लगाकर तगड़ा मुनाफा पा सकते हैं. इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं, जिससे कि कुछ स्टॉक्स के जरिए आप अपने पोर्टफोलियो को सेट कर सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आज एक्सपर्ट आपके लिए 3 दमदार शेयर्स लेकर आए हैं, जहां पैसा लगातर तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.

इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव भसीन ने अपडेट देते हुए बताया कि, 'यूएस की मार्केट में तेजी को देखते हुए डॉलर index बढ़ने की ज्यादा उम्मीद है. कमोडिटी, L&t, siemens Fut  ने आउट परफॉर्म किया है, जहां आज Tyres की, तो कल exide, amara raja fut की आउटपरफॉर्म करने की बारी है. अंडर टोन काफी स्ट्रॉन्ग है, ऐसे में भारत आउट परफॉर्म कर रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि टेक्नोलॉजी अंडरपरफॉर्म कर रही है, स्टॉक्स स्पेसिफिक्स रहेंगे, वहीं l&t ने आउटपरफॉर्म किया है. ऐसे में एक्सपर्ट की सलाह है कि आप इन पिक्स पर बने रह सकते हैं.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा

सबसे पहले एक्सपर्ट ने फ्रेश पिक्स में NALCO Fut बताया है, जहां बॉक्स साइड और एनुमिनियम में ये कंपनी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. वहीं दूसरा पिक उन्होंने JSPL Fut बताया है, ये सबसे चीपेस्ट स्टॉक है. इनके अगर रायपुर में प्लांट देखें, तो वो वर्ल्ड क्लॉस से भी बेहतर हैं. वहीं तीसरा पिक उन्होंने Tata Steel Fut बताया है, जिस पर वो बुलिश हुए हैं. आज भसीन के हसीन शेयर्स में मेटल से जुड़े स्टॉक्स हैं, जहां आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.

NALCO Fut

Buy Price:     78.10

Price Target:  85

Stop Loss:     75

JSPL Fut

Buy Price:     423.05

Price Target:  440

Stop Loss:     415

Tata Steel Fut

Buy Price:     106.90

Price Target:  112

Stop Loss:     103