Expert Stocks: इन 3 'हसीन' स्टॉक्स पर बुलिश हुए एक्सपर्ट, जानिए किस पर दी दांव लगाने की सलाह
Expert Stocks: इन स्टॉक्स को आप पोर्टफोलियो में शामिल कर हाई रिटर्न पा सकते हैं. नीचे जानिए एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
Expert Stocks: अगर आप एक निवेशक हैं, आप शेयर मार्केट (Share Makret) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. (Share Market Update) ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन पर एक्सपर्ट की सलाह से आप दांव लगा सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं.(High Return Stocks) इन स्टॉक्स को आप पोर्टफोलियो में शामिल कर हाई रिटर्न पा सकते हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
संजीव भसीन ने अपडेट देते हुए बताया कि,'Vedanta, IRCTC, Vodafone Idea, IDFC First, RBL Bank और Ashok Leyland के सभी स्टॉक में फायदे का सौदा हुआ है. ऐसे में एक्सपर्ट की राय है कि इन स्टॉक्स पर अपनी नजर बनाए रखे.'
इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा
एक्सपर्ट ने आज सबसे पहले Bosch को चुना है. उन्होंने बताया कि,'Bosch में आप बिना सोचे समझे दांव लगा सकते हैं. वहीं दूसरा पिक UBL है, जहां निवेशक पैसा लगा सकते हैं. तीसरा पिक उन्होंने Wipro बताया, जिस पर उनका कहना है कि ये IT में जबरदस्त परफॉर्म करेगी. ये तीनों स्टॉक्स मार्केट में आउपरफॉर्म करने वाले हैं, ऐसे में आप इन पिक्स को खरीदकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.'
Bosch
Price 17547.60
Target 18200
Stop Loss 17000
UBL
Wipro
Price 420.15
Target 450
Stop Loss 409