Expert Stocks: निवेश करने का बेहतरीन मौका! इन 3 स्टॉक्स पर दी एक्सपर्ट ने खरीदारी की सलाह
Expert Stocks: संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) आज 3 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. इन स्टॉक्स में दांव लगाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-सा स्टॉक कितना देगा रिटर्न.
Expert Stocks: हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन यानी मंगलवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ हरे निशान में खुले. (Share Market Update) बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. इस बीच अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) आज 3 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. इन स्टॉक्स में दांव लगाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-सा स्टॉक कितना देगा रिटर्न.
संजीव भसीन ने Motherson Sumi, l&T, DLF में दांव लगाने की सलाह दी थी, जहां DLF काफी अच्छे दांव पर है. l&T का 12 मई को रिजल्ट आने वाले हैं, जो इंजीनियरिंग, पॉवर और कंस्ट्रक्शन के मामले में बेहतर रिटर्न दे सकता है. आज संजीव भसीन 3 स्टॉक्स लेकर आए हैं, जिसमें Bajaj Finance, M&M Finance और Tata Chemical शामिल है.
Bajaj Finance
Price 6015.05
Target 6300/6350
Stop Loss 5900
M&M Finance
Price 174.75
Target 185
Stop Loss 170
Tata Chemical
Price 1009.00
Target 1055/1065
Stop Loss 980