Expert Stocks: वीकली एक्सपायरी यानी गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) भारी बिकवाली के साथ बंद हुए हैं. आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में दमदार गिरावट देखने को मिली (Share Market Update). लेकिन अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए इच्छुक हैं, तो हम आपके लिए दमदार पिक्स लेकर आए हैं. यहां पैसा लगाकर आप अपना पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आज 5 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. इन स्टॉक्स में दांव लगाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-सा स्टॉक कितना देगा रिटर्न.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव भसीन ने सबसे पहले BEL में दांव लगाने की सलाह दी है. BEL के नंबर स्ट्रॉन्ग आने की उम्मीद है, तो ये बेस्ट प्ले है, जिसमें इन्वेस्टर्स पैसा लगा सकते हैं. इसके बाद उन्होंने DLF में पैसा लगाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि, 'DLF के सबसे अच्छे नंबर आने की उम्मीद है, जिसकी सेल ब्लॉकबस्टर है. 

इसके अलावा उन्होंने तीसरा स्टॉक M&M Finance बताया. उन्होंने कहा कि, M&M ने क्वाटर्ली बहुत अच्छे नंबर दिए हैं. जैसे-जैसे उनकी बुक ग्रो कर रही है MSME कम हो रही है.  

BEL 

Price           222.75

Target    232/234

Stop Loss 217

DLF

Price           322.85

Target    345

Stop Loss 314

M&M Finance

Price           162.65

Target    180

Stop Loss 157

उन्होंने आगे बताया कि, अशोक लेलैंड के नंबर काफी शानदार आने वाले हैं. मार्केस में इसका बज़ काफी अच्छा है. दूसरा पिक उन्होंने Relaince Ind बताया. 

Ashok Leyland

Price           117.50

Target    122

Stop Loss 111

Reliance Ind

Price           2386.10

Target    2540/2550

Stop Loss 2330

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें