Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. ऐसे कई शेयर्स हैं, जहां पैसे से पैसा बनता है, इम पिक्स में दांव लगाने से तगड़ी कमाई की उम्मीद रहती है. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं.(Share Market Update) अगर आप एक निवेशक हैं, तो आप एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए इन 3 शेयरों में पैसा लगाकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. इन स्टॉक्स में निवेशकों को हाई रिटर्न के साथ-साथ तगड़ा मुनाफा मिल सकता है. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.

इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि, 'HUL पर एक्सपर्ट बुलिश हुए थे, जिसके भाव बढ़ते हुए नजर आए हैं. वहीं Gujrat Gas FUT, First Source के भाव में बढ़त देखी गई है. इसके साथ ही बात करें Hero Motor Corp के अपडेट के बारे में, तो ये स्टॉक भी आउटपरफॉर्म करता नजर आया.' 

इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा

सबसे पहले एक्सपर्ट ने फ्रेश पिक्स में Ashok Leyland बताया है. अशोक लेलैंड दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बस बनाने वाली कंपनी है. वहीं उन्होंने बताया जितनी भी IndiGo की फ्लाइट्स हैं, स्कूल की बसें हैं, वो सब अशोक लेलैंड में जाती हैं. इसमें पैसा लगाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. दूसरा पिक है Apollo Hospitals और Larsen & Toubro, जहां इन्वेस्टर्स को हाई रिटर्न मिल सकता है. 

Ashok Leyland

Price     148.00

Target    158

Stop Loss 142

Apollo Hospitals

Price     4299.00

Target    4450/4500

Stop Loss 4200

Larsen & Toubro

Price     147.95

Target    158

Stop Loss 142