Expert Stocks: निवेशकों के लिए दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स, एक्सपर्ट की सलाह से लगाएं इन पिक्स में दांव- मिलेगा तगड़ा मुनाफा
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से आप इन शेयरों में दांव लगाकर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
Expert Stocks: अगर आप एक इन्वेस्टर हैं और शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. (Share Market Update) ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन पर एक्सपर्ट की सलाह से आप दांव लगा सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं.(High Return Stocks) इन स्टॉक्स को आप पोर्टफोलियो में शामिल कर हाई रिटर्न पा सकते हैं. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इस स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा
एक्सपर्ट ने आज सबसे पहले South Indian Bank स्टॉक चुना है, जो कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है. उन्होंने बताया कि, 'इसकी मार्केट कैप 1800 करोड़ है, इसकी बुक वैल्यू 28 है. 0.31 प्राइस पर इसे बुक कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, 'सबसे बड़ा डिपॉजिट NRI की तरफ से आता है. साउथ इंडिया में केवल बैंक्स का बिजनेस ही काफी नहीं है, क्योंकि 26% बिजनेस साउथ राज्यों से आता है. वहीं उन्होंने बताया कि बैंक्स मोबाइल बिजनेस ने 1000% ग्रोथ दर्ज की है. इसके अलावा बैंक के NPA's काफी निचले स्तर पर हैं.'
इन शेयरों ने की ग्रोथ हासिल
उन्होंने आगे बताया कि, 'NSE में साउथ इंडिया बैंक में शेयर्स ने काफी उछाल मारा है. गुरूवार के ओपनिंग सेशन में उन्होंने 20% की ग्रोथ दर्ज की है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि साउथ इंडियन बैंक की वेल्यू 14 से 15 के बीच पहुंच सकती है. वहीं बैंक के शेयर प्राइज 25 रुपए तक जा सकते हैं.'
South Indian Bank
Share Price Target - Rs 25 (1 Year)