Expert Stocks: कमाई वाले स्टॉक्स पर दी एक्सपर्ट ने दांव लगाने की सलाह, हाई रिटर्न के साथ होगा तगड़ा मुनाफा
Expert Stocks: यहां हम आपके लिए ऐसे 2 शानदार शेयर्स लेकर आए हैं, जहां पैसे लगाने से तगड़ी कमाई की उम्मीद रहती है. नीचे जानिए एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
Expert Stocks: अगर आप एक इन्वेस्टर है तो आपके लिए शेयर मार्केट में पैसा लगाने का अच्छा मौका है. यहां हम आपके लिए 2 ऐसे शानदार शेयर्स लेकर आए हैं, जहां पैसे लगाने से तगड़ी कमाई की उम्मीद रहती है. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं.(Share Market Update) इस स्टॉक्स में आप एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए इन 2 शेयरों में पैसा लगाकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि, 'Ultratech, Relaince और Hero Motors स्टॉक्स, जो उनके टॉप पिक्स थे, उसने आउटपरफॉर्म किया है. वहीं HDFC और HDFC बैंक में उन्होंने निवेश की सलाह दी थी, जिस पर उन्होंने बने रहने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया Maruti टॉप विनर है, जिस पर निवेशकों को बने रहना चाहिए. वहीं इस हफ्ते Hero Motors और Bosch पर नजर बनाए रखने को कहा.'
इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा
सबसे पहले एक्सपर्ट ने फ्रेश पिक्स में Indusind Bank बताया है. उन्होंने बताया इंडसइंस बैंक क्वालिटी स्टॉक है, जो मिडकैप में स्मॉल से लार्ज की कैटेरिगी में आ रहा है. ये स्टॉक अच्छी कमाई करा सकता है. दूसरा पिक HDFC Bank है, जिसमें निवेशकों को दांव लगाने की सलाह दी है.
IndusInd Bank
Price 1061.60
Target 1120
Stop Loss 1035
HDFC Banks
Price 1444.35
Target 1500
Stop Loss 1420