Share Market Updates: एग्जिट पोल्स में बीजेपी लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. हालांकि, 4 जून को काउंटिंग होगी जिस दिन आखिरी फैसला आएगा. जितने भी एग्जिट पोल्स आए हैं उसमें NDA को 360-400 की रेंज में लोकसभा सीटों पर जीत का अनुमान जताया गया है. इस पोल्स का बाजार पर काफी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं को सोमवार को बाजार कैसा खुलेगा. बता दें कि इस हफ्ते निफ्टी 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 22531 अंकों पर बंद हुआ. हालांकि, शुक्रवार को पांच दिनों से जारी गिरावट पर विराम लगा.

सोमवार को Nifty में जोरदार तेजी की उम्मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अलग-अलग एग्जिट पोल्स में NDA को 360-400 के बीच सीट दिखाया गया है. ऐसे में देश का मूड माहौल प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सरकार के साथ मजबूती के साथ है. सोमवार को बाजार इस पोल्स को जरूर सेलिब्रेट करेगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को निफ्टी 22800 का स्तर दिखा सकता है. GST कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपए का रहा है. यहां से भी बाजार को सपोर्ट मिलेगा. संभव है कि सोमवार को ही निफ्टी 22900 की तरफ भी मूव दिखा दे.

GST, GDP डेटा से भी बाजार को मजबूती

देश का ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन मई में 10 फीसदी बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपए हो गया. वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह बढ़ोतरी घरेलू लेनदेन से राजस्व में ग्रोथ के कारण हुई है. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स  (GST) कलेक्शन अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. रिफंड के बाद मई, 2024 के लिए नेट जीएसटी कलेक्शन 1.44 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल मई से 6.9 फीसदी की ग्रोथ दर्शाता है. FY24 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 8.2% का रहा. Q4 का ग्रोथ रेट 7.8% रहा. इससे भी सेंटिमेंट को मजबूती मिलेगी.

बाजार में किस तरह का दिख सकता है एक्शन?

HDFC Securities के मैनेजिंग डायरेक्टर धीरज रेल्ली ने कहा कि NDA को 350-370 सीट मिलने की उम्मीद है. क्लोजिंग आधार पर बाजार बड़ा एक्शन नहीं दिखाएगा. 4 जून को फाइनल रिजल्ट के बाद बाजार में कुछ कारोबारी सत्र के लिए एक्शन बनने की उम्मीद है. सरकार बनने के बाद अगले 100 दिनों के फैसले बाजार के लिए अहम रहेगा. इस परिस्थिति में BFSI, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम सेक्टर पर फोकस करना चाहिए. नॉर्मल मानसून से रूरल इकोनॉमी की हालत में सुधार आएगा. यह FMCG सेक्टर के लिए बूस्टर होगा.