Ethos IPO Listing: आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग, 6% डिस्काउंट के साथ 825 रुपए पर लिस्ट, क्या करें निवेशक
Ethos IPO Listing: ये आईपीओ बाजार में 6 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है. NSE यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ये कंपनी 6 फीसदी डिस्काउंट यानी कि 825 रुपए के साथ लिस्ट हुई.
Ethos IPO Listing: हाल ही में अपना आईपीओ लेकर आई एथॉस लिमिटेड कंपनी की आज शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टिंग हो गई है. बाजार में तेजी के बाद भी कंपनी ने कमजोर लिस्टिंग की है और ये आईपीओ बाजार में 6 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है. NSE यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ये कंपनी 6 फीसदी डिस्काउंट यानी कि 825 रुपए के साथ लिस्ट हुई. वहीं BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ये आईपीओ 5.5 फीसदी डिस्काउं यानी कि 830 रुपए के भाव के साथ लिस्ट हुआ है. आज के ट्रेडिंग सेशन में बाजार में दमदार तेजी है लेकिन कंपनी की लिस्टिंग सुस्त हुई है. बता दें कि इस इश्यू का प्राइस बैंड 878 रुपए था.
18-20 मई के बीच खुला था आईपीओ
Ethos Ltd का आईपीओ 18 से 20 मई तक के लिए खुला था. इसका प्राइस बैंड 836-878 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था और इसका लॉट साइज 17 शेयर था. यानी कि अगर किसी निवेशक को इस आईपीओ में पैसा लगाना तो यहां पर कम से कम 14926 रुपए निवेश करने होते. हालांकि अबतक इस कंपनी ने एंकर निवेशकों से 142 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कमजोर लिस्टिंग के बाद क्या करें निवेशक
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने प्राइस बैंड के आसपास के लिस्ट होने की उम्मीद जताई थी. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि यहां छोटी अवधि के निवेशक 850 का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. लॉन्ग टर्म के लिए निवेशक होल्ड कर सकते हैं.
अनिल सिंघवी ने निवेशकों को दी थी ये राय
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने उन निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी थी, जो ज्यादा जोखिम लेने की क्षमता रखते हैं. अनिल सिंघवी ने जोखिम रखने वाले लोगों को इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी थी. इसके अलावा अनिल सिंघवी ने इस कंपनी के पॉजिटिव और निगेटिव पहलू भी बताए थे.