Ethos Ltd IPO: शेयर बाजार में दमदार कमाई के लिए निवेशकों को एक और मौका मिल गया है. मौजूदा समय में शेयर बाजार में आईपीओ का सीजन चल रहा है. ऐसे में घड़ियों का लग्जरी ब्रॉन्ड Ethos Ltd भी अपना आईपीओ लेकर आया है. Ethos Ltd का आईपीओ आज से निवेशकों के लिए खुल गया है और यहां पर 20 मई तक पैसा लगा सकते हैं. इसका प्राइस बैंड 836-878 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है और इसका लॉट साइज 17 शेयर हैं. यानी कि अगर किसी निवेशक को इस आईपीओ में पैसा लगाना है तो यहां पर कम से कम 14926 रुपए निवेश करने होंगे. हालांकि अबतक इस कंपनी ने एंकर निवेशकों से 142 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लें अनिल सिंघवी ने इस पर क्या राय दी है. 

जोखिम लेने वाले निवेशक लगा सकते हैं पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने उन निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है, जो ज्यादा जोखिम लेने की क्षमता रखते हैं. अनिल सिंघवी ने जोखिम रखने वाले लोगों को इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी है. इसके अलावा अनिल सिंघवी ने इस कंपनी के पॉजिटिव और निगेटिव पहलू भी बताए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या है इस कंपनी में पॉजिटिव?

अनिल सिंघवी ने बताया कि इस कंपनी के प्रमोटर्स मजबूत हैं. वहीं कंपनी के फाइनेंशियल्स दमदार हैं और ये एक मुनाफे वाली कंपनी है. इसके अलावा कंपनी का एसेट लाइट मॉडल है और कर्ज कम है. वहीं कंपनी में हाई प्रोफाइल निवेशकों ने पैसा लगाया हुआ है. 

क्या हैं निगेटिव पहलू?

अनिल सिंघवी ने बताया कि इस कंपनी के वैल्यूएशन्स महंगे हैं. इसके अलावा ये एक कम मार्जिन वाला कारोबार है और इसकी आय ग्रोथ भी कमजोर है. अनिल सिंघवी ने कहा कि यहां लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं.