मामूली तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, इन शेयरों में बनी है जबरदस्त तेजी
सप्ताह के पहले दिन बाजार मामूली तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स जहां 89.93 अंकों की तेजी के साथ 35832 अंकों पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 21.80 अंकों की तेजी के साथ 10775.80 अंकों पर खुला.
सप्ताह के पहले दिन बाजार मामूली तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स जहां 89.93 अंकों की तेजी के साथ 35832 अंकों पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 21.80 अंकों की तेजी के साथ 10775.80 अंकों पर खुला. बाजार में लगभग 278 शेयरों में तेजी देखी गई वहीं 164 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई. 45 शेयरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया.
ऑटोमोबाइल व मेटल शेयरों में गिरावट
बाजार में मेटल व ऑटोमोबाइल शेयरों में गिरावट देखी गई. माना जा रहा है कि जीएसटी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र को पूरी तरह से राहत न दिए जाने से इसका बाजार पर असर पड़ा. वहीं बाजार में पीएसयू बैंक, फार्मा व उपभोक्ता वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों के शेयर अच्छा कारोबार करते दिखे. इनफोसिस, विप्रो, इंडिया बुल्स हाउसिंग, शेयरों में भी तेजी देखी गई. वहीं वेदांता, हीरो मोटो कॉर्प शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई.
इस सप्ताह बाजार में रहेगी अस्थिरता
इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का रुख बना रह सकता है, क्योंकि निवेशक दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 के वायदा और विकल्प खंड में अपनी स्थिति तय करेंगे. जबकि दिसंबर 2018 की डेरिवेटिव निविदा की समाप्ति गुरुवार (27 दिसंबर) को हो रही है. इसके अलावा बाजार की चाल प्रमुख कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजे, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन के आधार पर तय होंगे.
बुधवार को आएंगे महत्पूर्ण आंकड़े
वैश्विक बाजारों में, अमेरिका के एसएंडपी होम प्राइस इंडेक्स के अक्टूबर के आंकड़ों की घोषणा बुधवार (26 दिसंबर) को की जाएगी. इस सूचकांक में सालाना आधार पर इस साल सितंबर में 5.1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी, जबकि अगस्त में इसमें 5.5 फीसदी की तेजी आई थी.
अमेरिका में नए घरों की बिक्री का आंकड़ा आएगा
अमेरिका के नए घरों की बिक्री का नवंबर का आंकड़ा गुरुवार (27 दिसंबर) को घोषित किया जाएगा. अमेरिकी नई सिंगल-फैमिली घरों की बिक्री में पिछले महीने 8.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि सितंबर में इसमें 1 फीसदी की तेजी आई थी.
जापान की बेरोजगारी का नवंबर का आंकड़ा शुक्रवार (28 दिसंबर) को जारी किया जाएगा. जापान में बेरोजगारी की दर अक्टूबर में 2.3 फीसदी रही थी, जबकि इसके पिछले महीने यह चार महीनों के निचले स्तर 2.3 फीसदी पर रही थी.
घरों की खरीद में आई थी गिरावट
अमेरिका की लंबित घरों की बिक्री का नवंबर का आंकड़ा शुक्रवार (28 दिसंबर) को जारी किया जाएगा. अमेरिका के अनुबंधित घरों के खरीदने के अनुबंध में अक्टूबर में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 6.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि इसके पिछले महीने इसमें 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.