Oil & Gas sector stocks: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते दुनियाभर में कमोडिटी और शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव है. खासकर क्रूड यानी कच्‍चे तेल की कीमतों में तगड़ा उछला देखा गया और भाव 139 डॉलर के लेवल तक पहुंच गए थे. हालांकि, फिलहाल भाव 110 डॉलर से नीचे हैं. ब्रोकरेज हाउस एमके रिसर्च का कहना है कि ब्रेंट की कीमतों में तेजी का फायदा भारतीय अपस्‍ट्रीम कंपनियों और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर देखने को मिलेगा. इनके स्‍टॉक्‍स पर भी पॉजिटिव असर होगा. एनर्जी कीमतें बढ़ने से ONGC, Oil India, GAIL, IOCL, HPCL, BPCL जैसी कंपनियों के स्‍टॉक्‍स की वैल्‍युएशन आकर्षक हुई है. ब्रोकरेज ने इन शेयरों में निवेश की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है. रिसर्च फर्म ने FY23/24 के लिए ब्रेंट प्राइस का अनुमान 80/75 डॉलर से बढ़ाकर 100/80 प्रति बैरल कर दिया है. 

क्‍या कहती है रिपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमके रिसर्च ने FY23/24 के लिए ब्रेंट प्राइस का अनुमान बढ़ाकर 100/80 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है. हालांकि, लॉन्‍ग टर्म के लिए 75डॉलर प्रति बैरल का अनुमान बरकरार रखा है. FY22 का एवरेज भाव करीब 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहा. ग्‍लोबल मार्केट में गैस की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव रहा. FY23/24E के दौरान गैस कीमतों में 6 डॉलर प्रति एमएबीटीयू और लॉन्‍ग टर्म में 5 डॉलर का इजाफा हो सकता है.  

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की बात करें तो पेट्रोल-डीजल की मार्केटिंग पर मार्जिन 6.5/9.1 रुपये प्रति लीटर निगेटिव है. 130 डॉलर प्रति बैरल ब्रेंट के डेली मूविंग एवरेज पर देखें तो मौजूदा भाव से तेल की कीमतों में 28-30 रुपये प्रति लीटर का इजाफा होना चाहिए. ब्रोकरेज का मानना है कि एक्‍साइज कट,VAT में कमी और खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी का एक मिलाजुला एक्‍शन देखने को मिल सकता है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पहले काफी कम एबिटडा मार्जिन पर काम कर रही हैं. वहीं, LPG की कीमतों में बढ़ोतरी भी जरूरी है. ब्रोकरेज ने ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की कंपनियों ONGC, Oil India, GAIL, IOCL, HPCL, BPCL के स्‍टॉक्‍स पर खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है.  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

इन शेयरों पर रखें नजर 

ONGC: BUY

टारगेट: 230 रु/शेयर 

अपसाइड (अनुमानित): 34%

Oil India: BUY

टारगेट: 335 रु/शेयर 

अपसाइड (अनुमानित): 45%

GAIL: BUY

टारगेट: 210 रु/शेयर 

अपसाइड (अनुमानित): 39%

Indian Oil: BUY

टारगेट: 155 रु/शेयर 

अपसाइड (अनुमानित): 29%

BPCL: BUY

टारगेट: 460 रु/शेयर 

अपसाइड (अनुमानित): 28%

HPCL: BUY

टारगेट: 330 रु/शेयर 

अपसाइड (अनुमानित): 18%

(नोट: स्‍टॉक्‍स में अनुमानित तेजी 14 मार्च 2022 को शेयर भाव के आधार पर है.) 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)