शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा बीता हफ्ता, टॉप 10 में 8 कंपनियों की कीमत बढ़ी
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 77,222.53 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 77,222.53 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के मार्केट कैप में खासतौर से बढ़ोतरी देखने को मिली. शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप बढ़ा. दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में कमी आई.
इस दौरान एचडीएफसी का मार्केट कैप 21,657.69 करोड़ रुपये बढ़कर 3,73,860.41 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 17,950.48 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,09,441.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी का मार्केट कैप 11,917.17 करोड़ रुपये बढ़कर 3,01,657.76 करोड़ रुपये रहा. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 9,490.11 करोड़ रुपये बढ़कर 2,64,975.02 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का 5,454.71 करोड़ रुपये बढ़कर 3,49,874.16 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,491.96 करोड़ रुपये बढ़कर 4,07,004.24 करोड़ रुपये, टीसीएस का 3,940.01 करोड़ रुपये बढ़कर 8,47,307.23 करोड़ रुपये और एसबीआई का 2,320.40 करोड़ रुपये बढ़कर 2,44,266.62 करोड़ रुपये रहा.
वहीं इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17,491.60 करोड़ रुपये घटकर 7,91,344.45 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट वैल्यु 7,791.07 करोड़ रुपये गिरकर 2,73,394.07 करोड़ रुपये पर आ गई.
मार्केट कैप के लिहाज से टीसीएस टॉप पर कायम रही. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा. बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 631.63 अंक या 1.72 प्रतिशत के लाभ में रहा.