Sensex की टॉप-10 में से आठ कंपनियां हुईं मालामाल, जानें एक सप्ताह में किसका कितना है मार्केट कैप
Sensex top-10 companies market cap: सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 36,158.22 करोड़ रुपये बढ़कर 11,71,082.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Sensex top-10 companies market cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों (Top 10 companies of SENSEX) में से आठ के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,28,503.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा फायदे में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 36,158.22 करोड़ रुपये बढ़कर 11,71,082.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
सबसे ज्यादा फायदे में टीसीएस (TCS among the most profitable)
खबर के मुताबिक, सबसे ज्यादा फायदे में टीसीएस ही रही. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 20,877.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,90,229.35 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 19,842.83 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,63,767.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 17,401.77 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 12,81,644.97 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 12,003.6 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,30,701.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत (ICICI Bank's market position)
इसी तरह, आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 10,681.76 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,10,775.37 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक की 6,301.56 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,57,573.74 करोड़ रुपये रही. सप्ताह के दौरान बजाज फाइनेंस ने 5,236.49 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 3,17,563.53 करोड़ रुपये रहा.
एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का मार्केट कैप (Market Cap of HDFC Bank and HDFC)
इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,142.29 करोड़ रुपये घटकर 8,19,474.22 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 171.38 की गिरावट के साथ 4,56,569.82 करोड़ रुपये पर आ गई. कम कारोबारी सत्र वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,021.33 अंक या दो प्रतिशत चढ़ा. सोमवार और शुक्रवार को शेयर बाजार बंद थे.
सभी 10 कंपनियों के मार्केट कैप का क्रम (Market cap order of all 10 companies)
शीर्ष दस कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.