Editor's Take: आज देश के 2 राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लिए हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रूझानों की बात करें तो सुबह 9.00 बजे के अपडेटेड डाटा के मुताबिक, भाजपा (BJP) 122 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और 57 सीटों पर कांग्रेस आगे है. वहीं आम आदमी पार्टी का खाता खुला तो है लेकिन बहुत ज्यादा सीटें नहीं है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों के बीच शेयर बाजार कैसे रिएक्ट करेगा, इस पर आज खास तौर से निवेशकों की नजर रहेगी. आज बाजार कैसे रिएक्ट करेगा और चुनावों के नतीजों का असर बाजार पर कैसा होगा, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. 

क्या बाजार पर पड़ेगा असर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का कहना है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों की काउंटिंग का असर शेयर बाजार (Share Market) में नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गुजरात और हिमाचल दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में भाजपा के सरकार बनने की संभावना है और हिमाचल में सीटों को लेकर मैच चलेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सरकार बनाने में दिक्कत आई तो होगा रिएक्शन

अनिल सिंघवी का कहना है कि अगर हिमाचल और गुजरात में सरकार बनाने में दिक्कत आती है तो शायद शेयर बाजार रिएक्ट कर सकता है. इसके अलावा अगर दोनों ही राज्यों में किसी भी एक पार्टी को साफ-साफ बहुमत नहीं मिलता तो भी इसका असर शेयर बाजार में देखने को मिलेगा. 

अच्छे और खराब नतीजों पर कैसे रिएक्ट करेगा बाजार?

अनिल सिंघवी ने बताया कि अगर गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों का अगर अच्छा रिस्पॉन्स रहता है तो बाजार 50-70 प्वाइंट या फिर ज्यादा से ज्यादा 100 अंक तक चढ़ सकता है लेकिन अगर नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक नहीं आते हैं तो ज्यादा से ज्यादा 150 अंक तक ही गिरेगा. 

अनिल सिंघवी ने बताया कि अगर एग्जिट पोल के मुताबिक नतीजे आए तो ये बाजार के लिए पॉजिटिव होगा. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में भारतीय शेयर बाजार के लिए डाओ फ्यूचर्स है जो पहले कभी डॉलर इंडेक्स या क्रूड हुआ करता था.