Editor's Take: क्या Nifty पर 25,000 के होंगे दर्शन? क्या हैं अनिल सिंघवी का Market Outlook
Editor's Take: घरेलू शेयर बाजारों में तेज उतार-चढ़ाव के बीच बाजार थोड़ी रिकवरी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में बाजार को लेकर आउटलुक थोड़ा बेहतर होता दिख रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने जानिए बाजार के आउटलुक पर उनका क्या नजरिया है.
Editor's Take: घरेलू शेयर बाजारों में तेज उतार-चढ़ाव के बीच बाजार थोड़ी रिकवरी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. निफ्टी एक बार फिर से 24,750 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. साथ ही शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से अच्छी खरीदारी भी आई थी, ऐसे में बाजार को लेकर आउटलुक थोड़ा बेहतर होता दिख रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने जानिए बाजार के आउटलुक पर उनका क्या नजरिया है.
क्या हैं अमेरिका के हाल?
अमेरिकी शेयर बाजार डाओ जोन्स में पिछले सात दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की गई है, जो 2020 के बाद पहली बार हुआ है. हालांकि, इन सात दिनों की गिरावट में किसी भी दिन बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली. फेडरल रिजर्व की पॉलिसी से पहले बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.4% पर पहुंच चुकी है. इस हफ्ते बुधवार को फेडरल रिजर्व की नीति आएगी, जिससे पहले डाओ हल्का दिख रहा है. अमेरिकी बाजार में बड़े मूवमेंट की संभावना पॉलिसी के बाद ही बनेगी.
शुक्रवार को बाजार में क्या हुआ?
शुक्रवार का सत्र बाजार के लिए बेहद शॉकिंग और उतना ही सरप्राइजिंग रहा. बाजार में गिरावट की वजह ऑप्शन ट्रेडर्स की तेजी की पोजीशन में स्टॉपलॉस ट्रिगर होना था. लेकिन बाजार में तेजी की वापसी का पूरा श्रेय FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की जबरदस्त खरीदारी को जाता है. FIIs की अप्रत्याशित खरीदारी के कारण मंदी की पोजीशन में स्टॉपलॉस ट्रिगर हो गए. किसी को भी अंदाजा नहीं था कि FIIs इतनी जोरदार खरीदारी करेंगे.
FIIs की कभी हां, कभी ना: इसका क्या मतलब?
FIIs के व्यवहार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. गुरुवार को FIIs ने कैश, इंडेक्स, और स्टॉक फ्यूचर्स में कुल ₹10,100 करोड़ की बिकवाली की. शुक्रवार को FIIs ने लगभग उतनी ही राशि ₹10,575 करोड़ की खरीदारी की. यह साफ दिखाता है कि FIIs बिकवाली के समय कम बेचते हैं, लेकिन खरीदारी के दौरान उनकी गतिविधियां तेज हो जाती हैं. अब तक के ट्रेंड के अनुसार, FIIs लगातार दो दिनों तक बड़ी खरीदारी नहीं करते हैं. आज का दिन उनके मूड का लिटमस टेस्ट होगा.
क्या आज निफ्टी 25000 के पार जाएगा?
निफ्टी हमारे तय किए गए 25000-25200 के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है. ब्रेकआउट के बाद निफ्टी पिछले 7 दिनों से 24500 के ऊपर बंद हो रहा है. यदि आज FIIs की खरीदारी जारी रहती है, तो 25000 का आंकड़ा पार होने की पूरी संभावना है.
आज की रणनीति
बाजार ज्यादा कमजोर खुलने की संभावना नहीं है. यदि बाजार नीचे खुलता है, तो निवेशक सपोर्ट लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं. निफ्टी पर 24575-24700 और बैंक निफ्टी पर 53175-53325 पर एंट्री के लिए अच्छा मौका हो सकता है. यदि निफ्टी 24875 और बैंक निफ्टी 53900 के ऊपर टिकने और बंद होने में सफल होते हैं, तो तेजी और बढ़ सकती है.
आज किन सेक्टर्स पर रखें नजर?
आज के सत्र में इन सेक्टर्स और स्टॉक्स में तेजी की संभावना है:
रेलवे शेयर: सरकारी योजनाओं और नए प्रोजेक्ट्स का फायदा मिलेगा.
डिफेंस शेयर: हाल के ऑर्डर और मजबूत डिमांड की वजह से यह सेक्टर आकर्षण में रहेगा.
PSU बैंक: मजबूत बैलेंस शीट और सरकारी सपोर्ट के कारण इनमें तेजी बनेगी.
गैस शेयर: इकोनॉमिक रिकवरी के साथ गैस सेक्टर में निवेश का माहौल मजबूत हो रहा है.