Editor's Take: अमेरिकी बाजार में रिकवरी के पीछे क्या है वजह, अनिल सिंघवी बोले- दिवाली तक हर गिरावट पर खरीदें
Editor's Take: अमेरिकी बाजारों में अब रिकवरी देखने को मिल रही है. ऐसे में भारतीय बाजारों पर इसका क्या असर पड़ेगा और निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए, इसे लेकर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.
Editor's Take: शेयर बाजार में आज यानी कि गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान तेजी का माहौल है. ऐसे में ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा है कि दिवाली तक हर गिरावट पर शेयर बाजार में खरीदारी कर सकते हैं. अनिल सिंघवी ने ऐसा क्यों कहा और उन्होंने निवेशकों को किस बेसिस पर खरीदारी करने की राय दी, इसके बारे में अनिल सिंघवी ने आगे विस्तार से बताया है. बता दें कि अमेरिकी बाजारों में हाल ही में काफी गिरावट देखने को मिली लेकिन कल (बुधवार) के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली और इसके पीछे का कारण साफ नहीं पता चल पाया है. ऐसे में भारतीय बाजारों की चाल पर निवेशकों की नजर रहेगी. आइए जानते हैं कि आखिरकार अनिल सिंघवी ने किस वजह से दिवाली तक हर गिरावट पर खरीदारी करने की राय दी है. .
क्यों उछले अमेरिकी बाजार
अनिल सिंघवी का कहना है कि पिछले दिनों में अमेरिका में ऐसा कुछ खास घटना घटी नहीं है, जिसकी वजह से अमेरिकी बाजारों (American Market) में इतनी तेजी देखने को मिली है. अमेरिकी बाजारों की तेजी के पीछे का कारण यही था कि ये बाजार अहम सपोर्ट लेवल (Support Level) के पास आ गए थे. अमेरिकी बाजारों में ट्रेडिंग पॉजिशन हल्की हो चुकी थी. इसके अलावा ओवरसोल्ड होने के चलते कल अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी.
अनिल सिंघवी ने बताया कि अमेरिकी बाजार में Nasdaq ने अच्छी बढ़त देखने को मिली और रसल 2000 (स्मॉलकैप इंडेक्स) में भी उछाल देखने को मिला था. अनिल सिंघवी ने कहा कि 2016 के बाद अमेरिकी बाजार में पहली बार ऐसा था कि लगातार 7 दिन से बाजार गिर रहे थे और इसके पीछे का कारण आर्थिक मंदी और धीमापन हो सकता है.
32200 के लेवल पर जा सकता है Dow Jones
अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी बाजार का डाओ जोन्स (Dow Jones) आने वाले समय में 32200 का लेवल छू सकता है और अमेरिकी बाजारों में ये कल (बुधवार) को जो तेजी देखी गई है उसे शॉर्ट कवरिंग कहा जा सकता है. अनिल सिंघवी का मानना है कि अभी भी डाओ जोन्स में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.
भारतीय बाजारों पर क्या पड़ेगा असर
अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी बाजारों में जबतक गैपडाउन ओपनिंग देखने को मिलेगी तब तक भारतीय बाजार (Share Market) तेजी में रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जब तक भारतीय बाजार अमेरिकी बाजारों पर रिएक्ट करते रहेंगे, तब तक तेजी में रहेंगे. अनिल सिंघवी ने कहा कि अब से लेकर दिवाली तक बाजार में हर गिरावट पर खरीदारी करें.