Editor’s Take : बैंक निफ्टी में कितनी तेजी की उम्मीद, अभी मार्केट में क्या स्ट्रैटेजी अपनाएं ?
अगर आप वाकई ट्रेड करना चाहते हैं तो गोल्डन चांस जिनमें अच्छे लेवल पर शेयर बेचा जा सकता है और अच्छे लेवल पर शेयर खरीदा जा सकता है, उसे मिस कभी न करें.
अगर आप ट्रेडिंग के शौकीन है, तो मार्केट को सही तरीके से समझना बहुत जरूरी है, ताकि ये जान सकें कि मार्केट में कब इंवेस्ट करने का सही समय है और कब नहीं. इसके लिए मार्केट कई बार गोल्डन चांस देता है, जिस पर आपको पैनी नजर रखनी होती है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Zee Business Managing Editor Anil Singhvi) से जानिए बाजार में किस लेवल पर ऊपर बंद होगी तेजी, बैंक निफ्टी में कितनी तेजी की उम्मीद है और ऐसे में क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए.
आज और कल मिलेगा गोल्डन चांस
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि आज और कल दो दिन, मार्केट नीचे जाकर लेने का मौका देगा. इसे मिस न करें और खरीददारी जरूर करें. अगर आप वाकई ट्रेड करना चाहते हैं तो गोल्डन चांस जिनमें अच्छे लेवल पर शेयर बेचा जा सकता है और अच्छे लेवल पर शेयर खरीदा जा सकता है, उसे मिस कर देंगे तो कैसे काम चलेगा. इस चांस को छोड़ना मत.
समझें मार्केट का फॉर्मूला
मैं बार- बार कहता हूं मार्केट की स्थिति बहुत खराब हो, उस दिन डरो मत और जिस दिन मार्केट जरूरत से ज्यादा ऊपर भागने की कोशिश करे, उस स्थिति में ओवर कॉन्फिडेंट होकर रिस्क नहीं लेना. ऊपर में देते रहो और नीचे में लेते रहो. टुकड़ों- टुकड़ों में दो और टुकड़ों- टुकड़ों में लो, इस फॉर्मूले से हमें हटना नहीं है.
आपको एक लेवल रखना है याद
आपको आज के संकेत बताऊं तो आपको एक लेवल याद रखना है, 17,760. अगर इस लेवल पर आज या कल बंद होता है तो आपको नई तेजी के लिए तैयार रहना है. इसके बाद बाजार में नई तेजी आएगी. बैंक निफ्टी पहले ही ब्रेकआउट दे चुका है. अगर ये 17,760 के ऊपर बंद होगा तो बैंक निफ्टी 40,000 के ऊपर बंद होगा. अगर बैंक निफ्टी 40,000 के ऊपर बंद हुआ तो ये निफ्टी के मुकाबले और तेजी से दौड़ेगा. फिर बैंक निफ्टी में 2000 पॉइंट की जगह बनती है. ओवरऑल मार्केट 17,760 या राउंड फिगर में 17,800 में बंद हो जाए तो तोड़ने के लिए तैयार हो जाएं.