Editor's Take: बैंक निफ्टी में कब खत्म होगी सुस्ती, ट्रेडर्स किस रेंज में कर सकते हैं मुनाफावसूली, अनिल सिंघवी से जानें
Editor's Take: गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बैंक निफ्टी में भी सुस्ती देखने को मिल रही है. हालांकि सुस्ती की वजह है और ट्रेडर्स को अब किस रेंज में मुनाफावसूली करनी चाहिए.
Editor's Take: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते एक बार फिर शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बैंक निफ्टी में भी सुस्ती देखने को मिल रही है. हालांकि सुस्ती की वजह है और ट्रेडर्स को अब किस रेंज में मुनाफावसूली करनी चाहिए. इसे लेकर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस पर अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी ने एडिटर्स टेक में बताया है कि हमारे बाजार क्यों सुस्त हैं और सुस्ती के इस माहौल में पोजीशन को कम रखने की जरूरत क्यों है. अगर आप भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो मार्केट में उतरने से पहले अनिल सिंघवी की इस सलाह को जरूर सुन लेना चाहिए.
इस रेंज में करें मुनाफावसूली
अनिल सिंघवी ने बताया कि गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के लिए इंट्राडे हाईयर लेवल 17900-18000 के बीच है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स इस लेवल के पास आता है तो मुनाफावसूली करनी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि तेजी के लिए भागना ही नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि अदानी ग्रुप (Adani Group) की खबरों के आने के बाद भी निफ्टी 17600 के लेवल के नीचे बंद नहीं हुआ. इसके बाद बजट के दौरान 17300 की रेंज तक जाने के बाद 17600 का लेवल छुआ, तो ऐसे में निफ्टी की ताकत देखने को मिलती है.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 9, 2023
हमारे बाजार क्यों है सुस्त?#BankNifty में सुस्ती कब होगी खत्म?
किस रेंज में करें मुनाफावसूली?
पोजीशन क्यों रखनी है कम?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#AnilSinghvi #StockMarket #TradingView
📺#ZeeBusiness- https://t.co/abOLfvLy6C pic.twitter.com/y6KPCrepSu
18000 के लेवल पर करना है ये काम
अनिल सिंघवी ने कहा कि 18000 के लेवल पर आज प्रॉफिट बुकिंग करनी ही है. अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी 50 इंडेक्स जब तक 17600 के नीचे नहीं बंद हो रहा है, तब तक हमारे मार्केट खराब नहीं है. बात करें बैंक निफ्टी की तो 41000 के नीचे क्लोजिंग होने पर कमजोरी का संकेत मिल सकता है.
इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से बैंक शेयरों का कनेक्शन अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों से रहा है. हालांकि बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बैंक निफ्टी ने 41500 की क्लोजिंग देने की कोशिश की है. अनिल सिंघवी ने कहा कि 41400-41650 बड़ा कंजीशन जोन है. 42000 के ऊपर बंद होगा तो बाजार की ताकत का मजबूत संकेत आएगा.
पोजीशन कम रखनी जरूरी
अनिल सिंघवी ने कहा कि पोजीशन को कम रखना जरूरी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ओवरनाइट और इंट्राडे में ज्यादा पोजीशन रखने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली करती रहनी है. अनिल सिंघवी ने बताया कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली का प्रेशर कम रहा है, इसलिए भारतीय शेयर बाजार मजबूत हैं.
11:08 AM IST