Editor's Take: घरेलू शेयर बाजारों में नवंबर सीरीज की शुरुआत भी भारी-भरकम गिरावट के साथ हुई है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली आने के चलते सोमवार को बाजारों में ताबड़तोड़ गिरावट आई थी. अक्टूबर सीरीज में रिकॉर्डतोड़ मंथली बिकवाली करने के बाद अभी भी FIIs की ओर से सेलिंग रुकने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. ऊपर से अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर ने बाजार की अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है. ऐसे में ट्रेडर्स और निवेशक क्या करें?

नहीं रुक रही FIIs की बिकवाली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि नवंबर सीरीज की शुरुआत निराशाजनक हुई है. खासकर कल की तेज गिरावट ज्यादा परेशान करने वाली है. FIIs की बिकवाली खत्म होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. कल कैश और वायदा दोनों मिलाकर 6,000 करोड़ से ज्यादा की बिकवाली आई है.

ट्रेडर्स-निवेशक क्या करें?

ट्रेडर्स को अभी के बाजार में सलाह रहेगी कि वो इंट्राडे और ओवरनाइट दोनों पोजीशन हल्की रखें. अभी उतार-चढ़ाव बढ़ने की आशंका है. वहीं, निवेशकों के लिए सलाह होगी कि वो इस हफ्ते इंतजार करें. अमेरिकी चुनाव और फेड मीटिंग निकल जाने के बाद कोई व्यू बनेगा. अगर लेवल्स की बात करें तो निफ्टी पर 23400-23600 का अगला मजबूत सपोर्ट मिलेगा. वहीं, बैंक निफ्टी पर 50200-50400 अगला मजबूत सपोर्ट रहेगा.