यह साल आईपीओ (IPO) से जबरदस्त कमाई करने वाला साल रहा है. निवेशकों ने हाल ही में आईआरसीटीसी (IRCTC), उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत इस साल 14 कंपनियों के पब्लिक इश्यू (public issue) लॉन्च हुए और लगभग सभी आईपीओ ने निवेशकों को अच्छी कमाई कराई. अब एक और कंपनी अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी (Online travel company) ईजमायट्रिप (EaseMyTrip) ने 510 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा कराए हैं.

आईपीओ के जरिये कंपनी 255-255 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी. इस कंपनी में दो निदेशक हैं और दोनों ही निदेशक 255-255 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे.

कंपनी ने कहा है कि सार्वजनिक निर्गम लाने का मकसद इक्विटी शेयरों के शेयर बाजारों पर लिस्टिंग का फायदा लेना है. कंपनी के आईपीओ का मैनेजमेंट एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल करेंगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ईजमायट्रिप डॉट कॉम को ईजी ट्रिप प्लार्न्स प्राइवेट लिमिटेड ऑपरेट करती है. इसऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी की स्थापना 2008 में हुई थी. इसके नोएडा, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद समेत देश के कई शहरों में ऑफिस हैं. सिंगापुर, ब्रिटेन और यूएई भी में ईजमायट्रिप का कारोबार फैला हुआ है.