शेयर बाजार में आज कुछ शेयर आपकी धमाकेदार कमाई करा सकते है. इन शेयरों में पैसा लगाकर आप भी मुनाफा कमा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं, जिनमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. आशीष के मुताबिक, डीएचएफएल (DHFL) के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा सरकारी बैंक (Govt banks) के शेयरों में भी खरीदारी की राय दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुशल के मुताबिक टेलिकॉम कंपनियों (Teleom companies) में खरीदारी की जा सकती है. बता दें कि बुधवार को देर रात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) ने टेलिकॉम कंपनियों को दी गई राहत देने का ऐलान किया, जिसके बाद टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.

इन शेयरों के साथ मिलकर करें मोटी कमाई-

कंपनी का नाम टारगेट प्राइस (रुपए) स्टॉप लॉस (रुपए) खरीदें या बेचें
बैंक ऑफ इंडिया 77.50 72  खरीदें
बैंक ऑफ बड़ौदा 103 97 खरीदें
SBI 336 325 खरीदें
SAIL 39 37.25 खरीदें
CIPLA 495 478 खरीदें
अतुल ऑटो 235 219 खरीदें
SPARC 170 156 खरीदें
टाटा केमिकल 670 642 खरीदें
AAVAS Financiers 1780 1680 खरीदें
NTPC 114 118.50 बेचें

 

इसके अलावा इन शेयरों में भी है खरीदारी और बिकवाली की राय-

कंपनी का नाम टारगेट प्राइस (रुपए) स्टॉप लॉस (रुपए) खरीदें या बेचें
भारती एयरटेल 450  432 खरीदें
GRASIM 820  784  खरीदें
टेक महिंद्रा 792  763 खरीदें
Jubilant Life 518  497 खरीदें
अरविंदो फार्मा 432  450 बेचें
JSW Steel 240  250 बेचें
JSPL 136 142 बेचें
वेदांता 136 143 बेचें
हिंडाल्को 184  192  बेचें
ONGC 137  131 खरीदें

 

निवेशक गुरुवार को इन शेयरों में पैसा लगा कर सकते हैं अच्छी कमाई.