DreamFolks Services: 24 अगस्त को खुलेगा IPO, चेक कर लें अलाटमेंट और लिस्टिंग डेट
DreamFolks Services IPO: ड्रीमफॉम्स पैसेंजर्स के लिए एक एडवांस एयरपोर्ट एक्सपीरियंस उपलब्ध कराती है. वित्त वर्ष 2017 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 98.7 करोड़ था, जो कि वित्त वर्ष 2020 में बढ़कर 367.04 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 55 फीसदी सीएजीआर रही.
DreamFolks Services IPO: एयरपोर्ट सर्विसेज एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड का IPO 24 अगस्त को खुलेगा. आईपीओ डॉक्युमेंट (RHP) के मुताबिक, तीन दिवसीय पब्लिक इश्यू 26 अगस्त को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली 23 अगस्त को खुलेगी. आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल (OFS) पर होगा.
RHP के मुताबिक, ओएफएस में कंपनी के प्रमोटर लिबर्टा पीटर कलात, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव की ओर से 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर की जाएगी. पब्लिक इश्यू कंपनी की पोस्ट ऑफर पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 33 फीसदी होगा. ड्रीमफॉम्स पैसेंजर्स के लिए एक एडवांस एयरपोर्ट एक्सपीरियंस उपलब्ध कराती है. बता दें, वित्त वर्ष 2017 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 98.7 करोड़ था, जो कि वित्त वर्ष 2020 में बढ़कर 367.04 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 55 फीसदी सीएजीआर रही.
लिस्टिंग, अलॉटमेंट कब
DreamFolks Services के आईपीओ का अलॉटमेंट 1 सितंबर 2022 को होगा. जबकि, लिस्टिंग 6 सितंबर 2022 को होगी. सब्सक्राइबर्स के डीमैट अकाउंट में 5 सितंबर 2022 को शेयर क्रेडिट हो जाएंगे. आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की होल्डिंग कंपनी में 100 फीसदी से घटकर 67 फीसदी रह जाएगी. आईपीओ की फेस वैल्यु 2 रुपये प्रति शेयर है.
क्या है कंपनी का बिजनेस
कंपनी का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल भारत में संचालित ग्लोबल कार्ड नेटवर्क को जोड़ता है. इसके साथ ही, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जारीकर्ता व एयरलाइन कंपनियों सहित अन्य कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को कंपनी अपने टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग हवाईअड्डा लाउंज ऑपरेटरों और हवाईअड्डा संबंधित सर्विसेज उपलब्ध कराती है.
यह कंज्यूमर्स को एयरपोर्ट से जुड़ी सुविधाओं जैसेकि लाउंज, खाने-पीने के सामान, स्पा, होटल और बैगेज ट्रांसफर सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध कराती है. इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.