Dreamfolks Services: 56% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ स्टॉक, अब क्या करें निवेशक? जानिए अनिल सिंघवी की राय
DreamFolks Services IPO Listing: NSE पर शेयर 56% प्रीमियम पर 508 रुपये लिस्ट हुआ. वहीं BSE पर स्टॉक 55% प्रीमियम के साथ 505 रुपये पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 326 रुपये प्रति शेयर था.
DreamFolks Services IPO Listing: एयरपोर्ट सर्विसेज एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ (Dreamfolks Services IPO) की आज शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई. NSE पर शेयर 56% प्रीमियम पर 508 रुपये लिस्ट हुआ. वहीं BSE पर स्टॉक 55% प्रीमियम के साथ 505 रुपये पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 326 रुपये प्रति शेयर था. ड्रीमफोक्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 अगस्त से 26 अगस्त 2022 के बीच खुला था. DreamFolks Services ने एंकर निवेशकों से 253 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर है.
56.68 गुना भरा था DreamFolks Services का IPO
इश्यू अंतिम दिन 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIBs) का हिस्सा 70.53 गुना जबकि रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) का हिस्सा 43.66 गुना भरा था और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 37.66 गुना भरा था.
DreamFolks Services की लिस्टिंग के बाद क्या करें निवेशक?
इससे पहले, ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया था कि DreamFolks Services की अच्छी प्रीमियम पर लिस्टिंग होगी. उन्होंने कहा था कि शेयर इश्यू प्राइस 326 रुपये के मुकाबले 475-500 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है. मार्केट गुरु ने कहा, शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स 450 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
एंकर निवेशकों से जुटाए 253 करोड़
ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने एंकर निवेशकों से 253 करोड़ रुपये जुटाए थे. एंकर निवेशकों में BNP Paribas Arbitrage, Saint Capital Fund, Segantii India Mauritius, कुबेर इंडिया फंड, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, Quant Mutual Fund और पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं.