शेयर बाजार में कुछ शेयर हैं जिनके आज नतीजे आएंगे. साथ ही इन कंपनियों से जुड़ी खबरें हैं जिनका असर कंपनियों के शेयर पर पड़ना तय है. बॉश को लेकर आज अच्छी खबर नहीं हैं. कंपनी मांग में कमी की वजह से गंगईकोंडा प्लांट को 23-27 जुलाई तक बंद कर रही है. इस शेयर पर इसका असर देखने को मिल सकता है. डॉ. रेड्डीज को लेकर एक खबर आई है कि कंपनी अमेरिका में न्यूरोलॉजी दवा के लिए अपने क्षेत्रीय अधिकार बेच रही है. ये अधिकार 490 करोड़ रुपये में बेचे जा रहे हैं. इसमें बिक्री के तुरंत बाद कंपनी के हाथ में पैसा आ जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक कंपनी है सिप्ला. यूएसएफडीए ने बेंगलुरु ईकाई को लेकर सात आपत्तियां आ गई हैं. ऐसे मे यह निगेटिव खबर है. इसलिए निवेशकों को इस पर ध्यान रखना चाहिए. स्ट्राइड्स फार्मा को लेकर भी खबर है. इसमें बेंगलुरु की फॉर्मुलेशन इकाई की जांच में VAI मिला है. यूएसएफडीए की जांच 24 मई को खत्म हुई थी. 

बीएचईएल को न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन से 486 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर तमिलनाडु में रिएक्टर से जुड़े काम के लिए मिला है. इसके अलावा सीजी पावर की बात करते हैं. इसे सऊदी अरब में विंड फार्म के लिए 97 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. वेलस्पन एंटरप्राइजेज पर निवेशकों को ध्यान रखने की सलाह है.

इसके अलावा ग्रासिम, वोडाफोन आइडिया पर भी ध्यान रखिये, क्योंकि आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक को बंद करेगी. ये ग्रुप से जुड़ी कंपनियां हैं इसलिए आपको इसमें निगेटिव असर देखने को मिल सकती हैं.

डीएचएफएल पर 80000 करोड़ रुपये के लोन हैं. इसे रीस्ट्रक्चर करने की बात है. कर्ज चुकाने के लिए इसे अतिरिक्त समय मिल गया. इस तरह इस कंपनी के लिए यह पॉजिटिव खबर है. पीरामल एंटर प्राइजेट एनसीडी के जरिये 1500 करोड़ रुपये जुटा रही है.