फरवरी में 1.7 फीसदी घटा घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक, मार्केट शेयर में भी आई गिरावट- DGCA
Domestic air passenger traffic in February: फरवरी में घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक 1.7% गिरा: DGCA, फरवरी में मार्केट शेयर 55.5% से घटकर 51.3% (MoM)
Domestic air passenger traffic: साल-दर-सार आधार पर फरवरी के महीने में घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक 1.7 फीसदी घटकर 77 लाख पैसेंजर रहा है. ऐसे में महीने दर महीने के आधार पर IndiGo का मार्केट शेयर फरवरी में 55.5 फीसदी से घटकर 51.3% पर रहा है. SpiceJet के मार्केट शेयर की बात करें, तो वो फरवरी के महीने में 10.6 फीसदी से बढ़कर 10.7% पर रहा है. इस बात की जानकारी DGCA ने दी है.
फरवरी में घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक 1.7% गिरा: DGCA
एयर इंडिया (Air India) का फरवरी में मार्केट शेयर 10.2 फीसदी से बढ़कर 11.6 फीसदी पर रहा है. जबकि इंडिगो (IndiGo) लोड फैक्टर 66.6% से बढ़कर 85.2% पर रहा है. महीने दर महीने आधार पर फरवरी में SpiceJet का लोड फैक्टर 73.4% से बढ़कर 89.1% पर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें