Stock Market: इंट्रा-डे ट्रेडिंग में बाजार की पिच पर ये 20 शेयर मचाएंगे धमाल
Stock Market: जिन शेयरों में आज खरीदारी की सलाह है उनमें मुथुट फाइनेंस, आईटीसी, हिंडाल्को, यूनियन बैंक और लुपिन भी शामिल हैं. टाटा एलेक्सी रिजल्ट से पहले एक्टिव हो गया है.
शेयर बाजार में आज कुछ ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों को ज्यादा रिटर्न दिला सकते हैं. इंट्रा-डे ट्रेडिंग में करीब 20 ऐसे शेयर हैं जिनसे निवेशक आज अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं. सबसे पहले आज बात करते हैं डीएलएफ की. इसको लेकर खरीदारी की सलाह है. पिछले चार सत्र से यह अच्छी चाल पकड़ रहा है. 190 से ऊपर के लेवल पर क्लोजिंग है स्टॉक की. टार्गेट 198 की है और स्टॉप लॉस 187 का रहेगा. इसी तरह वोल्टाज को देखें तो कल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट में वोल्टास और वर्लपूल जैसी कंपनियां तेज थीं. वोल्टास के लिए टार्गेट 670 है और स्टॉप लॉस 648 रहेगा. इसके लिए भी खरीदारी की सलाह है.
इसके अलावा टाटा एलेक्सी रिजल्ट से पहले एक्टिव हो गया है. इसके लिए भी खरीदारी की सलाह है. इसके लिए टार्गेट 912 है और स्टॉप लॉस 892 है. कन्साई नेरोलैक लिए टार्गेट 460 का है और स्टॉप लॉस 442 है. जय कॉर्पोरेशन भी अच्छी स्थिति में दिख रहा है. इसके लिए 110 का टार्गेट है और स्टॉप लॉस 104 का है. सीएट के लिए बिकवाली की सलाह है. 900 का टार्गेट है और 935 का स्टॉप लॉस रहना चाहिए.
वॉटेग वबाग में जबरदस्त तेजी था लेकिन इसकी चिंता जल संरक्षण को लेकर है. इसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा क्योंकि बजट में इस सेक्टर के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है. 355 का टार्गेट है और 342 का स्टॉप लॉस रहेगा. इसके अलावा सीईएसई एक शेयर है जिसका टार्गेट 805 रुपये है और स्टॉप लॉस 776 रहना चाहिए.
मदरसन सुमी कल भी एक्टिव था. हो सकता है इसमें आज भी तेजी देखने को मिले. इसके लिए टार्गेट 132 है और 123 का स्टॉप लॉस रहना चाहिए. इस शेयर के लिए भी खरीदारी की सलाह है. इसी तरह अदानी एंटरप्राइजेज के लिए 165 का टार्गेट है और 150 का स्टॉप लॉस रहना चाहिए. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को देखें तो पिछले 10 दिनों से मूव काफी पॉजिटिव देखने को मिल रहा है. इसके लिए खरीदारी की सलाह है. इसके लिए टार्गेट 46.9 का है और स्टॉप लॉस 43 का रहेगा.
पावर सेक्टर की कंपनी में पावर ग्रिड के लिए भी खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 214 का टार्गेट है और 205 इसके लिए स्टॉप लॉस रहेगा. बात करें एसबीआई की तो इसके लिए भी खरीदारी की सलाह है. इसके लिए पहला टार्गेट 375 का है और स्टॉप लॉस 358 का है. इसके अलावा जिन शेयरों में आज खरीदारी की सलाह है उनमें मुथुट फाइनेंस, आईटीसी, हिंडाल्को, यूनियन बैंक और लुपिन प्रमुख हैं.