मुहूर्त ट्रेडिंग: इस दिवाली खरीदें ये 11 स्टॉक, अगली दिवाली तक मिलेगा जोरदार रिटर्न
Diwali Muhurat Technical Picks: एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) के टेक्निकल चार्ट के आधर पर कुछ ऐसे स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है, जो अगली दिवाली तक आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.
(Representational)
(Representational)
Diwali Stock Picks: दिवाली निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो मजबूत बनाने का एक अच्छा मौका है. बाजार में इन दिनों उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लॉन्ग टर्म के नजरिए से बाजार का आउटलुक अच्छा है. संवत 2077 में ब्रॉडर मार्केट का शानदार प्रदर्शन रहा. बेंचमार्क निफ्टी पिछली दिवाली से अब तक 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस अपनी रिसर्च के आधार पर संवत 2078 (SAMVAT 2078) के लिए चुनकर मजबूत फंडामेंटल वाले क्वालिटी स्टॉक्स ला रहे हैं. इनमें आगे शानदार रिटर्न की पूरी गुंजाइश है.
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) के टेक्निकल चार्ट का इस्तेमाल कर कुछ ऐसे स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है, जो अगले एक साल यानी अगली दिवाली तक आउटपरफॉर्म कर सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस की इस स्टॉक में फंडमेंटल रूप में मजबूत और अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों को शामिल हैं. ब्रोकरेज हाउस ने 11 शेयरों के टारगेट प्राइस के साथ पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है. निवेश का टारगेट अगले 1 साल तक के लिए रखा है.
KEC International Ltd
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड में एक्सिस सिक्युरिटीज ने ₹535-565 टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 469 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 96 रुपये या करीब 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
United Spirits Ltd
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड में एक्सिस सिक्युरिटीज ने ₹970-1,050 टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 974 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 76 रुपये या करीब 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Kolte - Patil Developers Ltd
कोल्टे- पाटिल डेवलपर्स लिमिटेड में एक्सिस सिक्युरिटीज ने ₹340-365 टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 321 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 44 रुपये या करीब 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
State Bank of India
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक्सिस सिक्युरिटीज ने ₹570-600 टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 515 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 85 रुपये या करीब 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Ashok Leyland Ltd
अशोक लेलैंड में एक्सिस सिक्युरिटीज ने ₹165-170 टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 144 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 26 रुपये या करीब 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Minda Corporation Ltd
मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड में एक्सिस सिक्युरिटीज ने ₹170-185 टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 167 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 18 रुपये या करीब 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Bharti Airtel Ltd
भारती एयरटेल लिमिटेड में एक्सिस सिक्युरिटीज ने ₹775-810 टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 714 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 96 रुपये या करीब 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
ACC Ltd
ACC लिमिटेड में एक्सिस सिक्युरिटीज ने ₹2,490-2,580 टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 2,377 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 203 रुपये या करीब 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TCS Ltd
TCS लिमिटेड में एक्सिस सिक्युरिटीज ने ₹3,750-3,985 टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 3,482 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 503 रुपये या करीब 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
SBI Cards Ltd
SBI Cards लिमिटेड में एक्सिस सिक्युरिटीज ने ₹1,275-1,330 टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 1,068 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 262 रुपये या करीब 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Grasim Industries Ltd
ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड में एक्सिस सिक्युरिटीज ने ₹1,885-1,950 टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 1,785 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 165 रुपये या करीब 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:28 AM IST