EXCLUSIVE: सरकार BEML समेत 3 से 5 कंपनियों में हिस्सेदारी घटाएगी, अनाउंसमेंट इसी हफ्ते
Disinvestments: सरकार बीईएमएल में अपनी हिस्सेदारी को 53 प्रतिशत से घटाने जा रही है. उम्मीद है कि इस मामले में सरकार की तरफ से दो से तीन दिनों के अंदर अनाउंसमेंट हो सकता है.
सरकार विनिवेश के जरिए बड़ी मात्रा में रकम जुटाने की योजना बना रही है. (रॉयटर्स)
सरकार विनिवेश के जरिए बड़ी मात्रा में रकम जुटाने की योजना बना रही है. (रॉयटर्स)
कॉर्पोरेट टैक्स में भारी कमी के ऐलान से अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज देने के बाद सरकार अब एक और बड़ा कदम जल्द उठाने जा रही है. खबर है कि सरकार BEML समेत 3-5 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाने की तैयारी में है. यानी सरकार इन कंपनियों विनिवेश करने जा रही है. सरकार बीईएमएल में अपनी हिस्सेदारी को 53 प्रतिशत से घटाने जा रही है. उम्मीद है कि इस मामले में सरकार की तरफ से दो से तीन दिनों के अंदर अनाउंसमेंट हो सकता है.
पीएम मोदी का है इंतजार
जी बिजनेस की एग्जिक्यूटिव एडिटर स्वाति खंडेलवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खास अनाउंसमेंट में दो-तीन दिन का समय इसलिए लगेगा, क्योंकि इसकी एक बड़ी वजह यह है कि प्रधानमंत्री फिलहाल अमेरिका में हैं. पीएम मोदी जैसे ही देश लौटेंगे, एक कैबिनेट ब्रीफिंग होगी और इसका अनाउंसमेंट हो जाएगा.
#ZBizExclusive | BEML समेत 3-5 कंपनियों का होगा विनिवेश, 2-3 दिनों में प्रस्ताव को मंजूरी संभव। BEML में सरकार अपनी हिस्सेदारी 53% से घटाकर 26% कर सकती है।@SwatiKJain @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/EID4ZugAVM
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 24, 2019
इसमें सबसे पहला नाम BEML का ही है. सरकार इसमें अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी, पहले से इसमें 53 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसका इम्प्रेशन ऑफ इंटरेस्ट इस महीने के अंत तक देखने को मिलेगा. निवेशकों के लिए इस कंपनी पर फोकस करना जरूरी है. इसमें एक्शन देखने को मिलेगा.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
तैयारियां हो चुकी हैं पूरी
सरकार की तरफ से विनिवेश की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उम्मीद है गुरुवार तक इस पर अनाउंसमेंट भी हो जाएगा. सरकार विनिवेश के जरिए बड़ी मात्रा में रकम जुटाने की योजना बना रही है. सरकार के लिए यह एक बड़ा मुद्दा है और वह इसे लंबे समय से लेकर चल रही है, लेकिन कोई बड़ा एक्शन अभी तक देखने को नहीं मिला है. यहां यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार BEML में शायद पूरी हिस्सेदारी न बेचे.
02:00 PM IST