बारिश का मौसम शुरू होते ही डीजल की बिक्री घटी, सालाना आधार पर आई 3.7% की गिरावट
मानसून के आते ही डीजल की मांग मे कमी आई है. जून के महीने में डीजल की बिक्री 3.7 फीसदी घट गई. इससे पहले अप्रैल और मई में डीजल की खपत क्रमश: 6.7 फीसदी और 9.3 फीसदी बढ़ गई थी.
मानसून के आते ही कृषि क्षेत्र में मांग घटने और वाहनों की आवाजाही कम होने से जून में डीजल की बिक्री घटी है. जून में डीजल की खपत सालाना आधार पर 3.7 फीसदी घटकर 71 लाख टन रही. गौरतलब है कि देश में डीजल सर्वाधिक खपत वाला ईंधन है और कुल मांग में इसकी 20 फीसदी हिस्सेदारी है. इससे पहले अप्रैल और मई में डीजल की खपत क्रमश: 6.7 फीसदी और 9.3 फीसदी बढ़ गई थी, क्योंकि इस दौरान कृषि मांग बढ़ गई थी और गर्मी से बचने के लिए कारों में एयर कंडीशनिंग का सहारा लिया. मासिक आधार पर डीजल की खपत लगभग स्थिर रही. मई में डीजल की बिक्री 70.9 लाख टन थी.
पेट्रोल की बिक्री में 3.4 फीसदी की तेजी
जून में पेट्रोल की बिक्री सालाना आधार पर 3.4 फीसदी बढ़कर 29 लाख टन हो गई. आंकड़ों के मुताबिक मासिक आधार पर इसकी बिक्री स्थिर रही. जून में विमान ईंधन (एटीएफ) की मांग सालाना आधार पर छह फीसदी बढ़कर 587,300 टन हो गई.
ATF के दाम बढ़े
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 1 जून को ATF कीमतों में बढ़ोतरी की है. ATF के दाम में ₹1476. 88/KL का इजाफ़ा हुआ है. बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो गई हैं. रेट रिवीजन के बाद अब दिल्ली में ATF की कीमत 90,779.88 रुपये, कोलकाता में 99,793.45, मुंबई में 84,854.74 और चेन्नई में 94,530.51 रुपये प्रति किलो हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें