ये शेयर आज देंगे बेहतरीन कमाई का मौका, जानिए क्यों रहेगा फोकस
शेयर बाजार की सोमवार को शुरुआत शानदार रही. 9.41 बजे सेंसेक्स 277 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में भी तेजी दिखी.
शेयर बाजार की सोमवार को शुरुआत शानदार रही. 9.41 बजे सेंसेक्स 277 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में भी तेजी दिखी. आइए जानते हैं वे कौन से शेयर होंगे जो आज खबरों के दम पर फोकस में रहेंगे. 'जी बिजनेस' की पूजा त्रिपाठी ने बताया कि सरकारी बैंक और पॉवर कंपनियों के शेयर आज फोकस में रहेंगे. सरकारी बैंक और पॉवर कंपनियां RBI से मांग कर रहे थे कि 12 फरवरी 2018 का जो उसका सर्कुलर है, उसमें दी गई सख्त शर्तों में ढील दी जानी चाहिए. इन शर्तों से बैंकों और कंपनियों को दिक्कत पेश आ रही थी.
क्या हुआ बदलाव
RBI ने कर्ज अदाएगी 1 दिन भी लेट होने पर कर्जधारक को डिफॉल्टर घोषित करने का नियम जारी किया था, जिसे अब बदलकर 30 दिन का डिफॉल्ट नियम कर दिया गया है. इस रियायत से बैंकों और पॉवर कंपनियों को बड़ी राहत मिली है. साथ ही रिजॉल्यूशन प्रक्रिया के लिए जो 100 प्रतिशत लेंडर्स की मंजूरी जरूरी थी, उसे घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है.
DHFL
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी DHFL को 11 जून तक 961.95 करोड़ रुपए बकाए का भुगतान करना था, जिसमें 276.3 करोड़ रुपए अदा कर दिए गए हैं. आज शेयर बाजार में इस शेयर पर निवेशकों की नजर रह सकती है.
माइंडट्री
एलएंडटी ने 980 रुपए प्रति शेयर का ओपन ऑफर दिया है. यह ऑफर 17 से 28 जून तक खुला रहेगा.
कोटक बैंक
RBI ने प्रमोटर होल्डिंग केस में कोटक महिंद्रा बैंक पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था. इससे आज यह शेयर फोकस में रहेगा.
सिमको OFS
7 जून को रिटेल निवेशकों के लिए यह OFS खुला था, जोकि 12.2 गुना सबस्क्राइब हुआ है.