गुरुवार को बाजार की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. बीएसई सेंसेक्‍स सुबह 10.27 बजे 177.61 अंक नीचे 39,579.20 पर कारोबार कर रहा था. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम के सदस्‍य डिम्‍पी कालरा का कहना है कि आज जिन शेयरों पर फोकस रहेगा, उनमें सबसे खास बैंकिंग स्‍टॉक होंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिम्‍पी ने बताया कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से बैंकरों की आज मुलाकात तय है. इसमें बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कुछ महत्‍वपूर्ण फैसले संभव हैं. डिम्‍पी ने बताया कि आज जिन शेयरों में ज्‍यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, उनमें अदानी ग्रीन्‍स शामिल है. अदानी ग्रीन्‍स का OFS रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा.

दीवान हाउसिंग

सूत्रों के हवाले से खबर है कि DHFL के प्रमोटर अपनी 20 प्रतिशत तक हिस्‍सेदारी बेच सकते हैं. उनकी हिस्‍सेदारी कंपनी में 20 प्रतिशत है. विदेशी निवेशकों से भी बातचीत चल रही है.

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स के मई के वाहन बिक्री के आंकड़े आए हैं, जो बेहद निराशाजनक हैं.

Jet एयरवेज

NSE ने जेट एयरवेज की रेगुलर ट्रेडिंग में बदलाव किया गया है. यह 28 तारीख से दूसरी कैटेगरी में आ जाएगा. यानि इसमें इंट्रा डे ट्रेडिंग नहीं हो पाएगी. इसके शेयर को कम से कम 1 दिन के लिए रखना होगा.

कंस्‍ट्रक्‍शन/इंफ्रा शेयर

डिम्‍पी ने बताया कि कंस्‍ट्रक्‍शन/इंफ्रा के शेयरों पर खास फोकस रखना चाहिए क्‍योंकि सरकार ने फैसला किया है कि वह गांवों में सड़कें बनाने के लिए 70 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी. इस वर्ग में HCC, IRB इंफ्रा, NCC लिमिटेड, PNC इंफ्रा आती हैं.

टाइगर लॉजिस्टिक्‍स

केयर ने इस कंपनी की रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन आउटलुक डाउनग्रेड कर दिया है.

अदानी पोर्ट

टूना और मुंद्रा पोर्ट में कंपनी ने कामकाज बंद कर दिया है. क्‍योंकि वहां चक्रवात की चेतावनी दी गई है.

यस बैंक

यस बैंक के प्रबंधन ने साफ किया है कि राणा कपूर की वापसी नहीं होगी. प्रबंधन ने कहा कि ये खबरें गलत हैं.

टाटा स्‍पॉन्‍ज

टाटा स्‍पॉन्‍ज राइट्स इश्‍यू के जरिए रकम जुटाएंगे. इसके शेयर पर भी नजर रखने की जरूरत है.