अगर आपने शेयर बाजार में डीएचएफएल फ्यूचर्स में पैसा लगाया है तो यह खबर आज आपके लिए बेहद काम की हो सकती है. शेयर बाजार में इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन डीएचएफएल फ्यूचर्स के निवेशकों के लिए जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की आज खास सलाह है. उन्होंने निवेशकों को इस शेयर को बेचने की सलाह दी है. इस शेयर का दाम 68.50 पैसे है. सौभाग्य से यह अभी भी वायदा कारोबार में है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां पर ऐसा लगता है कि बड़ा क्रेक आने की संभावना है. इसमें पिछली सीरीज के मुकाबले अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है. सीरीज के पहले ही दिन यह शेयर शॉट करके बैन में जाने को तैयार हो जाएगा. कमजोर क्वालिटी के शेयरों में आपको बेहद सावधान रहना है. इन वजहों से यह साफ-साफ दिख रहा है कि डीएचएफएल में एक बड़ी कमजोरी बनती दिख रही है.

निवेशकों को अनिल सिंघवी की सलाह है कि इस शेयर के लिए एक बार 67 और उसके बाद 64 ये दो टार्गेट रख लीजिए. उनका मानना है कि यह शेयर 67 पर आज 2000 रुपये बना देगा. इस शेयर के लिए उन्होंने कहा कि यह शेयर कब यू-टर्न ले लेगा यह कहना भी काफी मुश्किल है.