Midcap Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार शेयरों को चुनना और अच्छी रिटर्न देने वाले स्टॉक में पैसा लगाना जरूरी है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनियों की रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार में 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक और अविनाश गोरक्षकर ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अविनाश गोरक्षकर की पसंद

लॉन्ग टर्म - Gulf Oil Lubricants

एक्सपर्ट ने बताया कि ये देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जो लुब्रिकेंट्स बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि पिछल 3-4 सालों से कंपनी बेहतरीन नंबर पेश कर रही है. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 510 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 12 से 15 महीने के लिए खरीदारी कर सकते हैं. 

पोजीशनल - Psp Projects Ltd

इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश हैं और यहां पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं. कंपनी के लिए ये साल काफी अच्छा है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 570-575 रुपए के 2 टारगेट प्राइस दिए हैं. यहां निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है. 

शॉर्ट टर्म - Dhampur Sugar 

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने शुगर और एथेनॉल सेक्टर के इस दमदार शेयर को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में अच्छा रिबाउंस देखने को मिल सकता है. यहां 325-335 रुपए के 2 टारगेट्स दिए हैं. 

सिमी भौमिक की पसंद

लॉन्ग टर्म - Reliance Industrial Infrastructure

एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर वो पिछले कुछ दिनों से लगातार खरीदारी के लिए दे रही हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर में आगामी 3-4 महीने में 35-40 फीसदी रिटर्न दे सकता है. एक्सपर्ट ने यहां 1350-1400 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 950 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

पोजीशनल - OnMobile Global 

एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही में स्टॉक ने अपने हाई से अच्छा खासा करेक्शन देखा है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिे 175-190 रुपए के 2 टारगेट रहेंगे और 144 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है. 

शॉर्ट टर्म - E I D-Parry  

एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने बताया कि ये स्टॉक ज्यादातर उनकी रडार पर रहता है. एक्सपर्ट ने यहां निवेशकों को खरीदारी के लिए 550 रुपए का टारगेट प्राइस तय करने की सलाह दी है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)