IPO Subscription Status on Day 2: प्राइमरी मार्केट को लेकर निवेशकों का क्रेज बना हुआ है. इस हफ्ते लॉन्च होने वाले सभी आईपीओ (IPO) को लेकर निवेशकों का रिस्पांस जबरदस्त रहा है. क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन की ऑपरेटर देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) का आईपीओ अपने दूसरे दिन 5 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे तक करीब 5 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन को करीब 21 गुना बोली अबतक मिल चुकी है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्सन को अबतक 3.61 गुना और क्वालिइड इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्सन को करीब 100 फीसदी बोली अबतक मिली है. वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व पोर्सन भी 2 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवयानी इंटरनेशनल ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 86-90 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में लॉट साइज 165 शेयरों का है. यानी इसमें कम से कम 14,850 रुपये निवेश करने होंगे. अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए रिजर्व है. 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 5.50 लाख शेयर रिजर्व रखे हैं.

Krsnaa Diagnostics IPO

Krsnaa Diagnostics के आईपीओ का भी आज दूसरा दिन है. दोपहर 2:30 बजे तक यह इश्यू 3.85 गुन सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन को करीब 17 गुना बोली अबतक मिल चुकी है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्सन को अबतक 2.35 गुना और क्वालिइड इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्सन को करीर 0.48 गुना बोली अबतक मिली है. वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व पोर्सन भी 0.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

Krsnaa Diagnostics ने IPO के लिए प्राइस बैंड 933-954 रुपये प्रति शेयर तय किया है. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से कंपनी इस IPO के जरिए करीब 1214 करोड़ रुपये जुटाएगी. लॉट साइज 15 इक्विटी शेयरों का है, कम से कम 1 लॉट खरीदना जरूरी है. अपर प्राइस बैंड 954 रुपये के हिसाब से आईपीओ में कम से कम 14,310 रुपये निवेश करना जरूरी होगा.

Windlas Biotech IPO

Windlas Biotech के IPO का भी आज दूसरा दिन है. इसे अबतक 5.61 गुना बोली मिली है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन को करीब 11 गुना बोली अबतक मिल चुकी है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्सन को अबतक 0.83 गुना और क्वालिइड इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्सन को करीर 0.04 गुना बोली अबतक मिली है.

Windlas Biotech के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 448-460 रुपये है. आईपीओ का साइज 401.54 करोड़ रुपये का है. आईपीओ का लॉट साइज 30 शेयरों का है.

Exxaro Tiles IPO

Exxaro Tiles के IPO का भी आज दूसरा दिन है. इसे अबतक 8 गुना बोली मिली है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन को करीब 16 गुना बोली अबतक मिल चुकी है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्सन को अबतक 0.76 गुना और क्वालिइड इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्सन को करीर 1.64 गुना बोली अबतक मिली है.

Windlas Biotech के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 118-120 रुपये है. आईपीओ का साइज 161 करोड़ रुपये का है. आईपीओ का लॉट साइज 125 शेयरों का है.