अगर आप देश के सबसे बड़े आईपीओ LIC IPO में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो एसबीआई (SBI) आपको अपने योनो ऐप के जरिये डीमैट अकाउंट (Demat account) ओपन कराने की सुविधा ऑफर कर रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि आईपीओ में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है. योनो एसबीआई ऐप (SBI Yono App) के जरिये SBI Securities के साथ डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat and trading account) ओपन कर एलआईसी आईपीओ या दूसरे ऑप्शन में निवेश कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओपनिंग चार्ज नहीं देना होगा

एसबीआई की तरफ से हाल में किए एक ट्वीट के मुताबिक, योनो ऐप के जरिए आप अपना डीमैट और ट्रेडिंग खाता बिना किसी अकाउंट ओपनिंग चार्ज के खोलें और DP AMC को पहले साल के लिए पूरी तरह से माफ कर दिया गया है. डीमैट खाता बिल्कुल आपके बैंक खाते की तरह होता है. फर्क सिर्फ इतना है कि आप अपने बैंक खाते में पैसा रखते हैं जबकि डीमैट खाते में आप शेयरों की इलेक्ट्रॉनिक प्रतियां रखते हैं.

YONO ऐप से ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले मोबाइल ऐप ओपन करें और क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग इन करें

मेन मेनू के तहत, Investment सेक्शन पर जाएँ

ओपन डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat and trading account) पर क्लिक करें

सभी जरूरी जानकारी डालें 

अब, Confirm पर क्लिक करें

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

LIC आईपीओ का जान लीजिए अपडेट

आपको बता दें, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी ने DRHP (ड्रॉफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्‍पेक्‍ट्स) मंजूर कर दिया है. सेबी ने LIC के DRHP के लिए फाइनल observation लेटर जारी किया है. सेबी ने DRHP को 22 दिन के कम समय में पास किया किया है. DRHP को पास करने के लिए सेबी कम से कम 21 दिन का समय लेती है.