Delhivery IPO: अगले हफ्ते आ रहा डेल्हीवरी आईपीओ, 462-487 रुपये तय हुआ प्राइस बैंड, जानें सभी डीटेल्स
Delhivery IPO: सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 5,235 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 11 मई को खुलेगा.
Delhivery IPO: सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) अपना 5,235 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है. Delhivery IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मई को खुलेगा. इसके लिए कंपनी ने 462-487 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
कंपनी ने बताया कि तीन दिवसीय आईपीओ (Delhivery IPO) के लिए सब्सक्रिप्शन 11 मई से लेकर 13 मई तक चलेगा. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए यह 10 मई को खुलेगा. कंपनी ने अपने IPO का साइज पहले के 7,460 करोड़ रुपये से घटाकर 5,235 करोड़ रुपये कर दिया है.
4,000 करोड़ रुपये के इक्विटी होंगे जारी
इस पब्लिक इश्यू में 4,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा 1,235 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ओएफएस के तहत, निवेशक कार्लाइल ग्रुप और सॉफ्टबैंक के साथ-साथ डेल्हीवरी के सह-संस्थापक लॉजिस्टिक्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
ये बेचेंगे हिस्सेदारी
कार्लाइल ग्रुप की इकाई सीए स्विफ्ट इंवेस्टमेंट्स 454 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी जबकि सॉफ्टबैंक ग्रुप की एक इकाई एसवीएफ डोरबेल (केमैन) लिमिटेड 365 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी.
डेली सीएमएफ पीटीई लिमिटेड, प्राइवेट इक्विटी फंड चाइना मोमेंटम फंड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एल.पी. 200 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और टाइम्स इंटरनेट 165 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी.
इसके अलावा, डेल्हीवरी के सह-संस्थापक - कपिल भारती, मोहित टंडन और सूरज सहारन - क्रमशः 5 करोड़ रुपये, 40 करोड़ रुपये और 6 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.
क्या है आईपीओ का उद्देश्य
इस पब्लिक इश्यू (Delhivery IPO) से मिलने वाले फंड का उपयोग कंपनी के ऑर्गेनिक ग्रोथ, अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलों के माध्यम से कंपनी के विकास सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
Delhivery IPO का करीब 75 फीसदी क्वालिफाइड संस्थागत निवेशकों (institutional investors) के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए आरक्षित किया गया है.
इन्वेस्टर कम से कम 30 इक्विटी शेयर या उसके गुणक में बोली लगा सकते हैं.
क्या करती है कंपनी
ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) एक अखिल भारतीय नेटवर्क संचालित करती है और 17,045 पोस्टल इंडेक्स नंबर (पिन) कोड में सेवाएं प्रदान करती है.