Delhivery IPO: सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) का आईपीओ आज से खुल गया है और यहां पर 13 मई तक पैसा लगाया जा सकता है. इस आईपीओ (IPO) के जरिए कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 5,235 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. हालांकि एंकर इंवेस्टर्स के लिए ये आईपीओ 10 मई को ही खुल गया है. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले अनिल सिंघवी की राय जरूर सुन लें. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आईपीओ में पैसा लगाने या ना लगाने की सलाह दी है. आज से निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते है और यहां 13 मई तक पैसा लगाया जा सकता है. 

आज से खुला IPO, क्या करें निवेशक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने निवेशकों को इस आईपीओ से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने यहां Avoid की सलाह दी है. अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने या ना लगाने के लिए कंपनी के पॉजिटिव और निगेटिव तथ्यों को सामने रखा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या है यहां पॉजिटिव?

Delhivery के आईपीओ में अनिल सिंघवी ने दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि यहां मजबूत ग्रोथ है. इस कंपनी का आउटलुक बेहतर है. अनिल सिंघवी ने बताया कि इश्यू के बाद भी 6500 करोड़ रुपए की नकदी है. 

क्या है यहां निगेटिव?

अनिल सिंघवी ने बताया कि ये कंपनी घाटे वाली कंपनी है, इसलिए यहां पैसा ना लगाने की सलाह दी गई है. कंपनी के वैल्युएशंस महंगे हैं और निगेटिव कैशफ्लो है. यहां निवेशकों को पैसा ना लगाने की सलाह दी गई है. 

Delhivery IPO का इश्यू प्राइस

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 462-487 रुपए के बीच तय किया गया है. इसका लॉट साइज 30 शेयर का रखा गया है और यहां निवेशकों को कम से कम 14610 रुपए लगाना है. इस पब्लिक इश्यू में 4,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा 1,235 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होंगे.