दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव (delhi election result) के नतीजे घोषित हुए हैं, जिसके बाद सभी जगह खुशी का माहौल है. इसी खुशी में सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-nifty) में भी शानदार कारोबार हुआ है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 236 अंक चढ़कर 41216 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 78 अंकों की तेजी के बाद 12110 के स्तर पर क्लोज हुआ है. ग्लोबल और एशियन बाजारों ने भी आज तेजी के साथ कारोबार हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वायरस का असर भी हुआ कम

बता दें कि बाजारों में अब कोरोना वायरस का असर भी कम हो रहा है, जिसके चलते भी बाजार में तेजी आई है. चीनी बाजारों में भी आज दिनभर अच्छा कारोबार हुआ है. बता दें दिनभर के कारोबार के बाद बैंक निफ्टी 234 अंक बढ़कर 31292 के स्तर पर बंद हुआ है. 

एसबीआई हरे निशान में हुआ बंद

दिग्गज शेयरों की बात करें तो गेल, जेएसडब्लू स्टील, इंफ्राटेल, एनटीपीसी, मारुति, एसबीआई, हिंडाल्को, पॉवरग्रिड, अडानी पोर्ट्स और बजाज ऑटो हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा यस बैंक, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, सन फार्मा के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. 

हरे निशान में बंद हुआ सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सिर्फ बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स ही लाल निशान में कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बीएसई स्मॉलकैप में आई गिरावट

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. ये इंडेक्स 26.38 अंकों की गिरावट के बाद 14749.95 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 54.92 अंकों की तेजी के साथ 15835.65 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 15 अंकों की गिरावट के बाद 18206.20 के स्तर पर क्लोज हुआ.